खेल

एशिया कप के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, टूर्नामेंट छोड़कर घर लोटा ये स्टार प्लेयर

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के बीच टूर्नामेंट में ही भारतीय टीम (Indian team) को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने घर लौट गए हैं. भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच सोमवार (3 सितंबर) को नेपाल (Nepal) के खिलाफ खेलना है. इस मैच में बुमराह नहीं खेलेंगे. हालांकि इसी बीच अच्छी खबर यह भी है कि बुमराह जल्द ही टीम के साथ फिर जुड़ जाएंगे. वो नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे. मगर उसके बाद सुपर-4 के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बताया गया है कि बुमराह व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं.

चोट के बाद बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है. बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी और तब से वह फिटनेस हासिल करने के लिए NCA में रिहैब पर थे. इसके बाद उन्हें सीधे आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया था. फिर बुमराह को एशिया कप के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया. भारतीय टीम ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (2 सितंबर) को खेला, मगर बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया. मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की थी. मगर बारिश के कारण गेंदबाजी नहीं आ सकी.


हालांकि बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. मगर सोमवार को होने वाले नेपाल के खिलाफ मैच में बुमराह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला था. ऐसे में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर हो सकती है. जबकि चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नजर आएंगे.

Share:

Next Post

3 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Sun Sep 3 , 2023
1. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सरगंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी (Congress Parliamentary Party President Sonia Gandhi) को चेस्ट इन्फेक्शन (Chest Infection) की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें शनिवार शाम को एडमिट कराया गया है. गंगाराम अस्पताल […]