img-fluid

बड़े खतरे की साजिश! दिन में तीसरी बार ठप हुआ एक्स, एलन मस्क ने बताया ‘साइबर अटैक’

  • March 11, 2025

    नई दिल्ली । एलन मस्क (Elon Musk) के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स(microblogging platform x) को आज दिन में तीन बार मैसिव आउटेज (Massive Outage)का सामना करना पड़ा। ग्लोबल आउटेज (Global Outage)के कारण लाखों यूजर्स को परेशानी हुई। अब इस पर मस्क का रिएक्शन भी आ गया है। उन्होंने इस आउटेज के पीछे ‘साइबर अटैक’ बताया है। मस्क ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “X के खिलाफ एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है (और अब भी जारी है)। हमें हर दिन अटैक झेलने पड़ते हैं, लेकिन इस बार इसे बहुत सारे रिसोर्सेज के साथ मैसिव अटैक को अंजाम दिया गया है। ट्रेसिंग जारी है।”

    दिन में तीसरी बार गड़बड़ाया सिस्टम


    बता दें, दोपहर करीब 3 बजे इस एक्स पर गड़बड़ी की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद शाम 7:30 बजे और 8:45 बजे फिर से आउटेज देखने को मिला। ऑनलाइन सर्विस ट्रैकर वेबसाइट Downdetector के अनुसार, 40,000 से अधिक यूजर्स ने समस्याओं की सूचना दी, जिनमें 56% शिकायतें X ऐप से और 33% वेबसाइट से जुड़ी थीं।

    एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या ट्विटर डाउन है? किसी और को भी यही समस्या हो रही है? कमेंट सेक्शन नहीं खुल रहा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपडेट के लिए धन्यवाद। ये अविश्वसनीय है कि फ्री स्पीच को बंद करने के लिए कितनी कोशिशें की जा रही हैं।”

    अब भी डाउन है सर्विस

    इस बड़े साइबर हमले के पीछे की असली वजह क्या है और इसे कब तक ठीक किया जाएगा, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन यूजर्स इस समस्या से खासे परेशान नजर आ रहे हैं।

    Share:

    केवल हिंदू समुदाय ही बेच सकेगा मटन, महाराष्ट्र में शुरू हुआ 'मल्हार सर्टिफिकेशन', जानिए इसके बारे में सबकुछ

    Tue Mar 11 , 2025
    नई दिल्ली । महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government)के मंत्री नितेश राणे(Minister Nitesh Rane) ने सोमवार को ‘मल्हार सर्टिफिकेट’ (‘Malhar Certificate’)नामक नई पहल की घोषणा(Announcing new initiatives) की है। इसके तहत राज्यभर में झटका मटन बेचने वाली दुकानों का पंजीकरण किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने वाली दुकानें विशेष रूप से हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved