भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा, भारत का नहीं था फोन नंबर

भोपाल: भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वह भारत का नहीं, बल्कि दुबई का है. इसी नंबर से एक बार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद का दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (Dawood Ibrahim’s brother Iqbal Kaskar) का आदमी बताया था. इस मामले की शिकायत टीटी नगर थाने में की गई थी. इस मामले में पुलिस अभी और छानबीन कर रही है.

बता दे की हाल ही में सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले ने उन्हें कहा था कि तुम्हारी हत्या होने वाली है. तुम्हें सूचना देनी थी तो दे दी. आरोपी ने कहा कि वह इसकी जानकारी एडवांस में दे रहा है. इसके बाद सांसद प्रज्ञा ने अज्ञात आरोपी से उसका नाम पूछा तो उसने कहा कि वह इकबाल कासकर का आदमी है. उससे कहा गया है कि सांसद प्रज्ञा की हत्या करनी है. आरोपी ने किसी बात पर सांसद प्रज्ञा से कहा- ‘एक्शन का रिएक्शन देख लेना, फिर बात करना, समझ आएगी. आरोपी ने कहा कि मुसलमान के ऊपर जहर उगलना, मुसलमान को टारगेट बनाना बंद कर दो.’


आरोपी ने सांसद के सवाल के जवाब में कहा कि सब पता चल जाएगा. जो मरेगा उससे सब पता चल जाएगा. सांसद ने उसे बार-बार हत्या करने के पीछे का कारण पूछा तो इस पर उसने जवाब दिया कि मारने आएंगे तब देख लेना. बता दें, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ये फोन उनके वॉट्सऐप नंबर पर आया था. इसके बाद सांसद टीटी नगर थाने पहुंचीं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

अब इस पूरे मामले की जांच भोपाल क्राइम ब्रांच ने अपने हाथों में ले ली है. क्राइम ब्रांच ने जांच को तेज कर दिया है. अभी तक की जांच में केवल इतना ही पता चला है कि जिस फोन से धमकी दी गई उसका नंबर दुबई का है. जानकारी के मुताबिक, दुबई के जिस नंबर से सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन आया, उसी नंबर से एक बार सपा के पूर्व सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को भी धमकी मिली थी. आरोपी ने बिल्कुल उसी अंदाज में अपर्णा को भी धमकाया था.

Share:

Next Post

MP: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 15 लाख रुपए का इनामी नक्सली ढेर

Mon Jun 20 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat of Madhya Pradesh) में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 15 लाख रुपए का इनामी नक्सली ढेर हो गया है. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं. जिनमें से एक डिविजनल कमेटी (divisional committee) का सदस्य था, जिस पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस के साथ […]