आचंलिक

सांवेर में आज बड़ा स्वास्थ्य मेला, सरकारी के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल भी करेंगे नि:शुल्क उपचार

बाम्बे हास्पिटल, सीएचएल और अरबिन्दो के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी रहेगी तैनात
इंदौर। सांवेर में आज एक बड़ा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और स्थानीय विधायक तथा मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहेेंगे। मेले में सरकारी डॉक्टरों की फौज तो रहेगी ही, उसके साथ ही बाम्बे हास्पिटल, सीएचएल और अरबिन्दो जैसे प्राइवेट अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। शिविर में नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी वितरित की जाएंगी और अगर किसी को गंभीर बीमारी होगी तो उसका इलाज करवाया जाएगा।


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। बाल विनय मंदिर स्कूल प्रांगण में लगाए जा रहे मेले में सरकार की कई तरह की सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी। मंत्री सिलावट ने बताया कि मेले में सबकुछ नि:शुल्क रहेगा और किसी गंभीर बीमारी का इलाज भी करवाना हुआ तो सरकार करवाएगी। इसके साथ ही नि:शुल्क टीकाकरण भी किया जाएगा और दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही मेले में आयुष्मान भारत के कार्ड भी बनाए जाएंगे। शिविर में हेल्थ आईडी पंजीयन, शिशु रोग, असंचारी रोग, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, जनरल मेडिसिन परीक्षण, नाक, कान, गला विशेषज्ञों द्वारा मशीन से परीक्षण, चर्म रोग, कुष्ठ रोग, डेन्टल चेकअप, मानसिक रोग, हड्डी रोग, शल्य चिकित्सा परीक्षण भी किया जाएगा।

Share:

Next Post

गर्मियों में इन 5 ड्रिंक्‍स का करें सेवन, गायब हो जाएगी लटकती तोंद, मिलेगी पतली कमर

Sat Apr 23 , 2022
नई दिल्‍ली. एक पतली कमर (slim waist) को तेजी से पाने की कोशिश कर रहे कई लोगों के लिए यह एक चुनौती हो सकती है, लेकिन अपनी डाइट में कुछ फूड्स और ड्रिंक्स (Foods and drinks) को शामिल करने से आपको अपनी ड्रीम बॉडी पाने में मदद मिल सकती है. वास्तव में, कई ड्रिंक्स हैं […]