देश

कानपुर के सरकारी अस्‍पताल में बड़ी लापरवाही, शौचालय में हुआ महिला का प्रसव, कमोड में फंसने से नवजात की मौत

कानपुर। यूपी(UP) के कानपुर (Kanpur) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट (biggest government hospital hallet) में एक बार फिर लापरवाही (Negligence) का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला का नवजात कर्मचारियों की अनदेखी के चलते बच नहीं सका और उसकी दर्दनाक मौत(neonatal death) हो गई. जानकारी के अनुसार हसीन बानो नामक महिला प्रसव (female childbirth) के लिए हैलट में भर्ती हुई थी. रात में उसे शौचालय जाना था. उसने इसके लिए स्टाफ को आवाज दी. लेकिन मौके पर कोई नहीं था और किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. इसके बाद वो किसी तरह से शौचालय पहुंची. इसी दौरान उसका अचानक प्रसव हो गया.
दर्दनाक बात ये थी कि बच्चा कमोड में गिर गया और उसी में फंसा रह(The child fell in the commode and got trapped in it.) गया. महिला इस दौरान मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन काफी देर तक वहां पर कोई नहीं आया. बाद में एक स्टाफ नर्स वहां पहुंची और उसने महिला के पति को सूचना दी. महिला का पति वहां पर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मासूम कमोड में ही फंस कर रह गया था. जिससे उसकी मौत गई..



इसके घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल में हड़कंप (stir in hospital) मच गया. देर रात किसी कर्मचारी के न होने की बात पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं सूत्रों के अनुसार मामले में डॉक्टरों की भी लापरवाही सामने आ रही है. मामला बढ़ता देख मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने जांच के आदेश(inquiry orders) दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वहीं इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मामला सामने आने पर जिलाधिकारी विशाल जी अय्यर ने भी कड़ा रुख अपनाया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब की. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share:

Next Post

इस गाने के लिए Rahul Vaidya को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी, जानें क्‍या है मामला

Fri Oct 15 , 2021
मुंबई। बिग बॉस 14 के रनरअप (Bigg Boss 14 runner up) रहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) बहुत पॉपुलर सिंगर (popular singer) भी हैं. नवरात्रि की शुरूआत में उनका एक नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग ‘गरबे की रात’ (Garbe Ki Raat) रिलीज हुआ था. इस गाने में उन्होंने गुजरात में पूजे जाने वाली ‘श्री मोगल मां’ (Sree Mogal […]