देश

मजदूर के पास मिला 73 लाख रुपये का सोना, अंडरगारमेंट्स में रखा था छिपाकर

जयपुर। मजदूरी का काम करने वाले व्यक्ति के पास यदि लाखों का सोना(Millions of gold found with the laborer) मिले तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है, लेकिन यह सच है। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास करीब 73 लाख का सोना बरामद(73 lakh gold recovered) हुआ।
दरअसल, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर कस्टम्स विभाग की टीम (Customs Department Team) को शारजहां से आई फ्लाइट में आए युवक पर शक हुआ। इस पर जब टीम ने उससे काफी समय तक पूछताछ की तो वह हड़बड़ाने लगा। जिसके बाद बारीकी से उसक कपड़े जांचे गए तो ​जींस पेंट और अंडरगारमेंट्स के नीचे लिक्विड शेप में सोना मिला, जिसका वजन डेढ़ किलोग्राम पाया गया।



कस्टम्स विभाग के अधिकारियों के अनुसार गैरकानूनी तरीक से सोना तस्करी के मामले में युवक को पकड़ा है। इसके पास से बरामद सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में सामने आया कि युवक जोधपुर का रहने वाला है और शारजहां में मजदूरी का काम करता है।
पकड़े गए युवक ने बताया कि शारजहां एयरपोर्ट पर उसे किसी व्यक्ति ने पाउच और स्ट्रीप जयपुर पहुंचाने का ऑफर किया था। जिसके बदले उसने एयर टिकट का खर्च उठाने की बात कही। टिकट के पैसे बचाने के लालच में उसने सोना लाना स्वीकार कर लिया। हालांकि एयरपोर्ट के बाहर उसे ये पैकेट कहां और किसे देने थे अभी उसने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी।
कस्टम्स अधिकारियों ने बताया कि बेल्ट की यह सोना पेस्ट के रूप में यहां लाया गया था, जो कि पाउच के अंदर रखा था। जब इसका वजन किया तो यह 1 किलो 800 ग्राम था। इसके बाद गोल्ड के पेस्ट को भट्‌टी पर गर्म करके प्रोसेस किया तो यह बिल्कुल 99 फीसदी शुद्ध निकला। बरामद सोने का वजन 1502.40 ग्राम निकला।

Share:

Next Post

कानपुर के सरकारी अस्‍पताल में बड़ी लापरवाही, शौचालय में हुआ महिला का प्रसव, कमोड में फंसने से नवजात की मौत

Fri Oct 15 , 2021
कानपुर। यूपी(UP) के कानपुर (Kanpur) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट (biggest government hospital hallet) में एक बार फिर लापरवाही (Negligence) का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला का नवजात कर्मचारियों की अनदेखी के चलते बच नहीं सका और उसकी दर्दनाक मौत(neonatal death) हो गई. जानकारी के अनुसार हसीन बानो […]