बड़ी खबर

आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, उधमपुर से 15 किलो आईईडी समेत अन्‍य विस्‍फोट सामाग्री बरामद

उधमपुर। आतंकी हमले (Terrorists attack) की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने उधमपुर जिले के बसंतगढ़ से 15 किलो की आईईडी समेत अन्य विस्फोटक और असलहे बरामद (Explosives and weapons recovered) किए हैं। रविवार शाम को बसंतगढ़ में खंडारा के जंगलों से तलाशी अभियान (search operation) के दौरान आईईडी के अलावा चार सौ ग्राम आरडीएक्स, सात कारतूस, डेटोनेटर और आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (terrorist organization Lashkar-e-Taiba) के लेटर पैड का पेज भी मिला है।

पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी की बसंतगढ़ के जंगल में हथियारों का जखीरा छिपा कर रखा गया है। इसी के आधार पर रविवार को पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। तीन टीमें खंडारा का जंगल खंगालने के लिए भेजी गईं।


तलाशी अभियान के दौरान शाम करीब छह बजे एक टीम को हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ। जखीरे में 15 किलो आईईडी, 400 ग्राम आरडीएक्स, 7.6 एमएम के सात कारतूस, पांच डेटोनेटर, एक कोडेड शीट, प्रतिबंधित आतंकी संगठन एलईटी का एक लेटर पैड का पेज बरामद किया गया।

सूत्रों के अनुसार बरामद किया गया जखीरा पुराना प्रतीत हो रहा है जिसे टाट में लपेट कर छिपाया गया था। सामान में एक फोटो भी मिला है, जिसमें दो आतंकी हथियारों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

पुलिस इस फोटो के आधार पर इन आतंकियों का पता लगाने में जुट गई। वहीं, पुलिस ने बसंतगढ़ के ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हथियारों का जखीरा तलाशी अभियान के दौरान मिला है। इसके लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। रविवार को कामयाबी मिली है। पुलिस अब पता लगा रही है कि यह जखीरा किसने छिपाया है। इस मामले के संबंध में पुलिस ने अभी तक किसी को नहीं पकड़ा है।- डॉ. भीष्म दूबे, एसडीपीओ, रामनगर

Share:

Next Post

सर्बिया में जहरीली गैस के लीक से दर्जनों लोग बीमार, आपात स्थिति घोषित, हाईवे-स्कूल बंद

Tue Dec 27 , 2022
पिरोट। सर्बिया (Serbia) के पिरोट में बड़ा हादसा हो गया. यहां अमोनिया गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी के बीच करीब 15 लोगों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है. इस जहरीली गैस के चलते दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुल्गारिया से सर्बिया ट्रैक पर अमोनिया (ammonia) […]