बड़ी खबर

बिहारः मॉनसून का कहर, आकाशीय बिजली से एक दिन में 22 लोगों की मौत

पटना। बिहार (Bihar) में मॉनसूनी सीजन (Monsoon season) के दौरान आसमान से आफत बरस रही है। राज्य के अलग-अलग जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली (Lightning) के कहर से 22 लोगों की मौत (22 people died) हो गई। सबसे ज्यादा सारण में 5 लोगों की जान गई। भोजपुर में 4 लोगों की ठनका गिरने की वजह से मौत हो गई। इसके अलावा बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, अररिया और बांका जिले में भी वज्रपात की चपेट में आने से लोगों की जान गई।

सारण में मरने वाले पांच लोगों में मां-बेटी भी शामिल हैं। भोजपुर जिले के मुफस्सिल, टाउन, पीरो और संदेश इलाके में मंगलवार को वज्रपात का कहर देखने को मिला। यहां कुल चार लोगों की ठनके की चपेट में आने से मौत हो गई। बक्सर और नवादा जिले में भी अलग-अलग जगहों पर एक-एक शख्स की जान गई।


पश्चिम चंपारण के मझौलिया और नौतन में वज्रपात ने कहर बरपाया। इसी तरह पूर्वी चंपारण जिले के पलनवा, छौड़ादानो और सुगौली में भी मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरी। दोनों जिलों में दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिले में ठनका की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई। अररिया जिले के नरपतगंज और पलासी में एक-एक शख्स की मौत हुई। बांका जिले के शंभूगंज में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स ने दम तोड़ दिया।

सीएम नीतीश ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार रात वज्रपात की चपेट में आने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। सीएम नीतीश ने सभी मृतकों के आश्रितों को तुरंत 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खराब मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।

Share:

Next Post

गिरेगी या बचेगी उद्धव सरकार?, राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट के लिए भेजा बुलावा

Wed Jun 29 , 2022
मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra Political crisis) में दिन भर चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister ) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के साथ मुलाकात में फ्लोर टेस्ट की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक फडणवीस […]