img-fluid

बिहार : तेजस्वी ने मोहन भागवत पर लगाया शहीदों के अपमान का आरोप, पूछा- कोई दलित RSS प्रमुख क्यों नहीं बना

January 16, 2025

पटना । बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने आज़ादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख से कई तीखे सवाल भी पूछ हैं।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक्स पर लिखा, ‘RSS प्रमुख मोहन भागवत जी का अब बस यही कहना कि दलितों-पिछड़ों का आरक्षण खत्म होगा तभी देश को असल मायनों में आजादी मिलेगी, बाक़ी रह गया है। उनके इस कथन से कि देश को असल स्वतंत्रता 2024 में ही मिली है। RSS प्रमुख ने आज़ादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है।

संघ के लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में अपना कोई योगदान नहीं था इसलिए ये अब बाकियों के योगदान को खत्म करने के नए प्रपंच रच रहे हैं। इनका संगठन तो स्वयं अंग्रेजों का दलाल और मुख़बिर रहा है। दलितों-पिछड़ों, मेहनतकश एवं कृषक वर्गों के ऐतिहासिक योगदान को कमतर करना ही RSS का हमेशा से उद्देश्य रहा है। मोहन भागवत जी, देश गुलामी की तरफ़ अग्रसर है क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निम्नस्तर पर है, उस पर ध्यान दिजीए।


मोहन भागवत जी बताएं कि:-
1. देश के बहुसंख्यक दलितों-पिछड़ों को असल आजादी कब मिलेगी?
2. दलित-पिछड़ा से घृणा करने वाले 100 वर्ष पुराने संगठन RSS के कर्ता-धर्ता बताए कि आज तक कोई दलित पिछड़ा RSS का प्रमुख क्यों नहीं बना?
3. महिला RSS प्रमुख क्यों नहीं बनी?
4. जातिगत जनगणना कब होगी?
5. दलितों-पिछड़ों का आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में कब बढ़ेगा?’

बता दं कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इसी दिन मिली थी।

Share:

BAFTA Film Awards 2025 : इन भारतीय फिल्मों को मिला नॉमिनेशन

Thu Jan 16 , 2025
मुंबई। बाफ्टा अवॉर्ड्स 2025 के नॉमिनेशन (BAFTA Film Awards 2025) लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार सिर्फ एक नहीं बल्कि कई भारतीय फिल्मों (Indian movies) को एक नहीं बल्कि कई कैटेगरी में फीचर (Feature in Category) किया है। बुधवार को नॉमिनेशन की लिस्ट अनाउंस की गई। पायल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved