क्राइम देश

बिहार: तीन बच्चों का पिता पैसों के लिए कई बार बन चुका है दूल्हा, अब ढूंढ रही है पुलिस

दानापुर। आपने एक फिल्म देखी होगी ‘डॉली की डोली’ (Movie Dolly Ki Doli) जिसमें दुल्हन (Bride) बनी अभिनेत्री सोनम कपूर (actress Sonam Kapoor) दूल्हों को बेवकूफ बनाकर घर का सारा सामान लेकर चंपत हो जाती हैं. रियल लाइफ में किरदार बदल गए हैं लेकिन मामला कुछ ऐसा ही है. दरअसल राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक युवक एक दो बार नहीं बल्कि कई बार दूल्हा बन (many times be the bridegroom) चुका है जबकि वो पहले से तीन बच्चों का पिता है।

उस शख्स का काम ही लड़कियों से शादी करके उनसे दहेज वसूलना था. इसमें युवक के घर वाले भी उसका साथ देते हैं। शादी के बाद जैसे ही दुल्हन दूल्हे के घर पहुंचती थी आरोपी के परिजन प्लान के तहत दुल्हन को घर से खदेड़ कर भगा देते थे।


आरोपी युवक ज्यादा से ज्यादा लड़कियों से शादी करने का रिकॉर्ड बनाना चाहता था. मैरेज मैनिया के शिकार इस दूल्हे से पुलिस भी परेशान है। शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस दूल्हे की तलाश में जुट गई है।

घटना दानापुर के दुल्हिन बाजार इलाके की बताई जा रही है, जहां रेलवे में ड्राइवर के रूप में कार्यरत एक शख्स तीन शादियां कर चुका है, साथ ही और भी शादी करने के लिए लड़कियों को फंसा रहा था. आरोपी की शिकार बनी एक महिला ने दुल्हिन बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अजय पासवान तीन बच्चों का पिता है और कई शादियां कर चुका है. खगौल के नैनचक का रहने वाला आरोपी रेलवे का कर्मचारी है और उसका काम ही लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाना है ताकि उससे शादी कर पैसे ऐंठ सके।

दरअसल दुल्हिन बाजार के सिघाड़ा में रहने वाली गुंजा कुमारी की शादी खगौल थाना क्षेत्र के रहने वाले भरत पासवान के पुत्र के साथ 12 मार्च 2020 को मंदिर में हुई थी।

शादी के समय बताया गया कि लड़का अविवाहित है और रेलवे में ड्राइवर है. उसके बाद गुंजा कुमारी के पिता ने दहेज में ढेर सारा सामान देकर अपनी बेटी के हाथ पीले कर दिये।

वहीं जब गूंजा अपने ससुराल पहुंची, तो वहां देखा कि आरोपी दूल्हे की एक और पत्नी गर्भवती है और वो पहले से शादीशुदा है। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे दिल्ली में ले जाकर किराये के मकान में रखा। कुछ दिन बाद ही उसे पता चल गया कि इसकी पहले से वैशाली के राघोपुर में एक और लड़की से शादी हुई है। ये तीन बच्चों का पिता भी है।

गूंजा ने आपत्ति जताई और ससुराल पहुंची, जहां उसके सास-ससुर ने उसे घर में प्रवेश करने से रोक दिया और मारपीट कर खदेड़ दिया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शादीशुदा महिला ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी दूल्हा फरार बताया जा रहा है।

Share:

Next Post

बाबा साहेब के नाम पर कार्यक्रम में डांस बालाओं ने लगाए जमकर ठुमके

Tue Mar 29 , 2022
दमोह: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) के पथरिया से बीएसपी की विधायक रामबाई सिंह (BSP MLA Rambai Singh) शुरू से ही अपने अंदाजों और कामों को लेकर सुर्खियो में रहती हैं तो अब फिर एक बार वो चर्चाओं में है. चर्चा की वजह उनके क्षेत्र में उनके द्वारा आयोजित किए गए एक […]