क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

शराब ठेकेदार द्वारा रखे गए स्टापर से टकराकर बाइक सवार की मौत

जबलपुर। शराब ठेकेदारों (wine contractors) द्वारा सड़क पर रखे गए स्टापर ने बाइक सवार युवक की जान ले ली जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय (Bhopal-Jabalpur National) राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात हुई। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय शराब ठेकेदारों ने पुलिस थाने पहुंचकर सफाई दी।



प्राप्त जानकारी के अनुसार सुआतला थाना रोहिणी गांव नरसिंहपुर निवासी नन्हेलाल ठाकुर तथा उसका साथी परसराम आदिवासी मोटरसाइकिल से जबलपुर की तरफ आ रहे थे। जबलपुर जिले की सीमा में मेरेगांव बेलखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब दुकान के सामने शराब ठेकेदार द्वारा लगाए गए स्टापर से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार युवकों की नजर स्टापर पर नहीं पड़ पाई थी। जिसके चलते स्टापर से उनकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे में नन्हेलाल ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परसराम को गंभीर चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शराब ठेकेदारों ने न सिर्फ मेरेगांव में देसी शराब दुकान के सामने बल्कि अन्य मार्गों पर भी स्टापर लगा दिए हैं, जिनसे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

Share:

Next Post

भोपाल से आए अधिकारी कान्ह डायवर्शन के पाईप ढूंढते रह गए

Sat Dec 18 , 2021
विभिन्न विभागों की टीम ने कान्ह नदी, शिप्रा नदी और नर्मदा लिंक सभी जगह का निरीक्षण किया इंदौर में कान्ह नदी पर फिल्टर प्लांट की भी योजना उज्जैन। कल तीन विभागों के सचिव स्तर के अधिकारी उज्जैन आए थे और उन्होंने कान्ह नदी को शिप्रा नदी में मिलने से रोकने के लिए जमीनी दौरा किया […]