मनोरंजन

Alka Yagnik 27 सालों से पति से रह रहीं अलग, छोटी से उम्र में बन गई थी सिंगर

अगर आप 90 के दशक के गाने के दिवाने हैं तो आपने सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) की आवाज लगभग हर गाने में सुनी होगी। रोमांटिक गाने से लेकर तड़क-भड़क हर तरह के गानों में सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) दिलकश आवाज से दुनिया को दीवाना बना दिया। गत दिवस अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने अपना जन्मदिन मनाया है।



जानकारी के अनुसार कोलकाता (Kolkata) के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मीं अलका ने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखा और फिर छोटी सी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया। अलका (Alka Yagnik) गुजराती ​सिंगिंर परिवार से तालुक रखती है। उनकी मां शुभा याग्निक एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर थीं। अलका (Alka Yagnik) ने महज 6 साल की उम्र से ही सिंगिंग की दुनिया में कदम रख दिया था बताते हैं कि उन्होंने पहली बार आकाशवाणी में भजन गाया था। तब जिसने भी उनकी आवाज सुनी उनका मुरीद हो गया।
अगर शादी की बात करें तो अलका (Alka Yagnik) ने साल 1989 में शिलॉन्ग बेस्ड बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की, लेकिन इस रिश्ते पर दरार पड़ गई। अलका पिछले 27-28 सालों से अपने पति से अलग मुंबई में रह रही हैं और उनके पति शिलॉन्ग में। इस कपल ने कभी तलाक नहीं लिया है लेकिन वो अलग रहते हैं औऱ दोनों की एक बेटी है सायशा कपूर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alka Yagnik (@therealalkayagnik)


विदित हो कि 14 साल की उम्र में अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ का ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ गाया। इसके बाद उन्होंने 1981 में फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाया और इसके बाद अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने कभी पलट कर नहीं देखा। अलका (Alka Yagnik) ने कई हिट गाने दिए जो आज भी लोगों के जेहन में तरोताजा है।

Share:

Next Post

America में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या हुई 5.40 लाख से अधिक 

Sat Mar 20 , 2021
वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America)  में इसके संक्रमण से अब तक 5.40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका (America) में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.97 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका […]