विदेश

America में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या हुई 5.40 लाख से अधिक 

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America)  में इसके संक्रमण से अब तक 5.40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका (America) में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.97 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र John Hopkins University Science and Engineering Center (CSSE) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,40,950 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,97,23,741 हो गयी है।


बतादें कि अमेरिका का कैलिफोर्निया,न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,342 लोगों की मौत हो चुकी है। वही न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,335 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,158 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,651 लोगों की जान गई है।

इसके अलावा इलिनॉयस में 24,758, न्यूजर्सी में 24,103 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। मिशीगन में 16,857, मैसाचुसेट्स में 16,803 तथा जार्जिया में कोरोना से 18,464 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

Share:

Next Post

Amitabh Bachchan बने FIAF अवॉर्ड को पाने वाले बने पहले भारतीय

Sat Mar 20 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स अवॉर्ड्स (FIAF) से सम्मानित किया गया है। 19 मार्च शुक्रवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम में हॉलीवुड फिल्ममेकर्स मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलन ने पुरस्कार प्रस्तुत किए। अमिताभ बच्चन पहले भारतीय हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है। इन […]