बड़ी खबर राजनीति

BJP ने राजस्थान में 54 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, छत्तीसगढ़ में सारी सीटों पर नाम फाइनल

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) ने राजस्थान (Rajasthan) के लिए क़रीब 54 उम्मीदवारों (candidates) पर मुहर लगाई है, सूत्रों के मुताबिक़ क़रीब 6 विधानसभा सीटों पर सांसदों को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. राजस्थान की चुनाव समिति में जिन सीटों पर चर्चा की गई है वे “बी“ कैटिगरी की सीटें हैं यानि वे सीटें हैं जिन्हें बीजेपी पिछले चुनाव में हार गई थी.

मध्य प्रदेश की तर्ज़ पर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतार सकती है, जो प्रमुख नाम उभरकर सामने आ रहे हैं उनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जयपुर ग्रामीण से सांसद राजवर्धन सिंह राठौड़, राजसमन्द से सांसद दिया कुमारी, चूरु से सांसद राहुल कासवन और अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ शामिल हैं.


कई मौजूदा विधायकों को भी मिल सकता है टिकट
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की तक़रीबन सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिये गये हैं. करीब 69 सीटो पर चुनाव समिति में उम्मीदवार तय किए गए हैं, सभी मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया जा रहा है, जबकि कई सीटों पर मध्य प्रदेश का फार्मूला लागू हो सकता और सांसदों को मैदान में उतारा जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में इन सांसदों को मिल सकता है टिकट
सूत्रों के मुताबिक़ बिलासपुर से सांसद और छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है, रायपुर से सांसद सुनील सोनी को भी टिकट दिया जा दिया जा सकता है, दुर्ग से सांसद विजय बघेल का नाम पहले ही एलान किया जा चुका है उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में उतारा गया है, सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक़ एक दो दिन में छत्तीसगढ़ की सूची जारी की जा सकती है.

Share:

Next Post

UP: देवरिया में पुरानी रंजिश के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 6 लोगों की हत्या

Mon Oct 2 , 2023
देवरिया (Deoria)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले (Deoria district) में दिल दहलाने वाली घटना (A heart-wrenching incident) सामने आई है। यहां रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव (Fatehpur village near Rudrapur) में पुरानी रंजिश (old rivalry) के चलते छह लोगों की हत्या (Six people murdered) कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी […]