देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP चुनाव की कमान BJP के केंद्रीय नेतृत्व के हाथ में, CM शिवराज बोले- ‘मैंने सरकार नहीं चलाई…’

भोपाल (Bhopal) । भारतीय जनता पार्टी (BJP) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. केंद्रीय नेतृत्व में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले रखी है. इसका उदाहरण भी केंद्रीय बीजेपी द्वारा जारी की जा रही विधानसभा प्रत्याशियों (assembly candidates) की सूची में साफ तौर पर देखा जा रहा है. अब तक बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित चार सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है. अगले चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के चेहरे पर लड़ा जाएगा या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है.

दिल्ली से जारी इस उठापटक का दर्द रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की जुबां पर भी आ गया है. सीएम शिवराज ने कहा, ‘मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें.’ यह बात बुदनी विधानसभा के लाड़कुई में कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कही.


‘सरकार नहीं परिवार चलाया’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘बहनों मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है. मेरे नहीं रहने पर मैं बहुत याद आऊंगा.’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा है. आमजन को उनके दुख-तकलीफों से दूर करके उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना मेरा उद्देश्य है. हर परिवार में एक व्यक्ति के पास रोजगार हो, यह हमारा लक्ष्य है.’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएं पहनाईं. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब तक की सभी योजनाएं भी गिनाईं.

‘सामाजिक क्रांति है लाडली बहना योजना’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र नहीं बन पाए, उन्हें ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना’ के तहत घर दिए जाएंगे. जिन गरीबों के पास अपना मकान नहीं है उन्हें बीजेपी सरकार ये सुविधा देगी.

Share:

Next Post

BJP ने राजस्थान में 54 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, छत्तीसगढ़ में सारी सीटों पर नाम फाइनल

Mon Oct 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) ने राजस्थान (Rajasthan) के लिए क़रीब 54 उम्मीदवारों (candidates) पर मुहर लगाई है, सूत्रों के मुताबिक़ क़रीब 6 विधानसभा सीटों पर सांसदों को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. राजस्थान की चुनाव समिति में जिन सीटों पर चर्चा की गई है वे “बी“ […]