इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा ने मंगाई बूथवार मतदान की रिपोर्ट

सभी मंडल अध्यक्षों से रिपोर्ट तैयार करने को कहा
इंदौर।  भाजपा (BJP) के उम्मीदवार (candidates) अपने हिसाब से हार-जीत का गणित (mathematics) तो लगा ही रहे हैं, वहीं पार्टी ने भी अपने स्तर पर रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दी है। सभी मंडल अध्यक्षों (divisional presidents) से उनके वार्डों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर डले वोटों की जानकारी तैयार करने को कहा गया है। रविवार को इस संबंध में एक बैठक भी हो चुकी है।


नगर की 5 और ग्रामीण क्षेत्र की 4 विधानसभा सीटों की जानकारी अलग-अलग मंगाई गई है। इंदौर की जानकारी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मंगाई है, ताकि पता किया जा सके कि कौन सी सीट पर कितने वोट डले और उनमें से पार्टी के प्रत्याशी को कितने वोट मिलेंगे। रविवार को हुई बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों से बूथवार मतदान की जानकारी मांगी गई है और उन्हें एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, जिसमें हार-जीत का गणित बताने को कहा गया है। सभी 230 सीटों को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने भी जानकारी मांगी है, ताकि अभी से मालूम चल सके कि भाजपा कहां फायदे में है। अब आंकड़ों के आधार पर कौन सी सीट खतरे में है और किस सीट पर भाजपा का प्रत्याशी जीत रहा है, इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि अंदाजा लगाया जा सके कि सरकार बनाने के लिए भाजपा कितनी तैयार है। ग्रामीण क्षेत्र की चारों सीटों पर भी कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया ने भी मंडल अध्यक्षों से रिपोर्ट मंगाई है। सूत्रों का कहना है कि सभी जिलों से यह रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी, जहां सभी 230 सीटों को लेकर बैठक होना है।

Share:

Next Post

नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म गर्भवती हुई तो पता चला, आरोपी गिरफ्तार

Tue Nov 21 , 2023
इंदौर। नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला तब सामने आया, जब लडक़ी गर्भवती हो गई। पुलिस द्वारकापुरी ने एक नाबालिग की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले अभिषेक पिता तुलसीराम पाटिल निवासी ऋषि पैलेस के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार […]