बड़ी खबर राजनीति

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों पर होगा मंथन

राजस्थान (Rajasthan) । मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) को देखते हुए आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के दूसरे सदस्य मौजूद रहेंगे.

छत्तीसगढ़ BJP नेताओं को दिल्ली बुलाया गया
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर भी मुहर लगाई जाएगी. बैठक के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही पांच राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है.


गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भी बैठक की थी. बैठक में राजस्थान चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से अलवर से सांसद बालक नाथ ने मुलाकात की थी. यह बैठक करीब तीन घंटे चली थी. बाद में बीजेपी नेता अरुण सिंह, राजस्थान इकाई के चीफ सीपी जोशी, सांसद राजेंद्र राठौड़ और अन्य नेताओं ने जेपी नड्डा के आवास पर उनके साथ बैठक की थी.

चुनावी राज्यों के दौरे पर जाएगा चुनाव आयोग
सूत्रों के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों आयुक्त, कुछ दूसरे अधिकारी और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी राज्यों के दौरे पर जाएंगे. चुनाव आयोग की टीम तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेगी. चुनाव आयोग की टीम के तेलंगाना दौरे से लौटने के बाद आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.

पीएम कर रहे ताबड़तोड़ दौरे
छत्तीसगढ़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान का फिर से दौरा करने वाले हैं. आज पीएम मोदी तेलंगाना जाएंगे और राज्य को 13 हजार 500 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम महबूबनगर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कल पीएम राजस्थान का दौरा करेंगे.

Share:

Next Post

MP Election: भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, सर्वे ने बढ़ाई दोनों दलों की चिंता

Sun Oct 1 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए जनादेश के आने में सिर्फ कुछ ही महीनें रह गए हैं। ऐसे में एक तरह बीजेपी नीत शिवराज सिंह चौहान सरकार (BJP led Shivraj Singh Chauhan government) लगातार घोषणाएं कर वोटर्स को रिझाने में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस (Congress) भी लगातार सरकार […]