देश राजनीति

भाजपा में मतभेद पैदा करने का षड़यंत्र रच रही है तृणमूल : बाबुल

कोलकाता। केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा में मतभेद पैदा करने के लिए षड़यंत्र रच रही है।

सुप्रियो ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक से अधिक लोगों को भेज कर पार्टी में विभाजन कराने की कोशिश की जा रही है। मीडिया में भाजपा में मतभेद की खबर पूरी तरह से आधारहीन हैं और तृणमूल कांग्रेस की बिछायी साजिश है। तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व इसमें मदद दे रहे हैं। सुप्रियो ने कहा कि तृणमूल कुछ कहानियां बनायी है और उसके लिए पार्टी प्रवक्ता का पद भी दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा में हाल के दौर में आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आई है। कई बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। विशेष कर मुकुल रॉय को लेकर कई अफवाहें फैलाई गई हैं जिसे लेकर बाबुल सुप्रियो ने उक्त टिप्पणी की है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

पहली तिमाही में डाबर इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ 6.18 प्रतिशत गिरा

Fri Jul 31 , 2020
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020 -21की पहली तिमाही (अप्रैल जून) में डाबर इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.18 प्रतिशत घटकर 341.30 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2019 -20 की समान अवधि में कंपनी ने 363.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। डाबर इंडिया लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना […]