मध्‍यप्रदेश राजनीति

मध्‍यप्रदेश में मिशन 2023 के लिए BJP बना रही यह प्लान

भोपाल। हाल ही में देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में यूपी सहित चार राज्‍यों में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता गदगद हैं। एक तरफ जहां इन चुनावों से पार्टी कार्यकर्ताओं को नई संजीवनी मिली तो वहीं अब इन चुनाव के बाद दूसरे राज्‍यों भी भाजपा जीत का मिशन बनाने में जुट गई हैं।
बता दें कि मध्‍य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव है। पार्टी इसके लिए अभी से तैयारियों में अभी से जुट गई है। पार्टी चार राज्यों की जीत के माहौल को अगले साल नवंबर यानी चुनाव की तारीखों तक बनाए रखने की कोशिश करेगी। मिशन 2023 के लिए भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को आगे रख चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है।



वहीं उत्‍तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ‘पीएम मोदी जनता के विश्वास और श्रद्धा के केंद्र बने हुए हैं, विधानसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत मिली है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रस्थान करेगी, जबकि इन चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद भाजपा नेताओं को कांग्रेस पर तंज कंसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है, ‘एमपी कांग्रेस के ‘घर-घर चलो अभियान’ का क्रियान्वयन पांच राज्यों में बेहतर तरीके से हुआ है। पांचों राज्यों में जनता ने कांग्रेस को घर बिठा दिया है।’ गृह मंत्री ने कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पूरी तरीके से घर में बैठी नजर आएगी। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी 2022 के चुनाव नतीजे असर दिखाएंगे, हालांकि इतना जरूर है कि पांच राज्यों में मिली पार्टी की हार से उभरना कांग्रेस पार्टी के लिए अब बड़ी चुनौती बन गया है। कांग्रेस को अगले साल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जाना है।
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘पांच राज्यों के चुनाव नतीजे उम्मीद के विपरीत हैं, लेकिन नतीजों की समीक्षा होगी और कमियों को दूर किया जाएगा।

Share:

Next Post

कांग्रेस कार्यालय में कल होगी सीडब्ल्यूसी बैठक, 5 राज्यों में चुनावी हार को लेकर होगा मंथन

Sat Mar 12 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक (Meeting) कल शाम 4 बजे (Tomorrow at 4 pm) दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस कार्यालय (AICC Office) में होगी (Will be held), जिसमें 5 राज्यों में (In 5 States) चुनावी हार (Electoral Defeat) और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी (Discussion will be held) । राज्यसभा के पूर्व […]