सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले ( Straight district) के चर्चित मामले में भाजपा नेता अजीत पाल हाई प्रोफाइल नेत्री के साथ ब्लैकमेलिंग एवं दुष्कर्म (Blackmail and Malpractice) करने के मामले में गिरफ्तार हुआ है। जहां न्यायालय में उसे पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है। अजीतपाल सिंह चौहान निवासी डैनिहा द्वारा ब्लैकमेलिंग करने के अलावा अन्य मामले में नगर की प्रतिष्ठित महिला के साथ छेड़खानी एवं दुष्कर्म करने का भी मामला दर्ज हुआ है। सोमवार के दिन पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए रीवा से गिरफ्तार किया गया था।
अजीत के ऊपर लगी धाराएं
पूरे मामले में अजीतपाल सिंह चौहान के ऊपर धारा 64(1), 308(5), 296, 251(3), बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमें कि पूर्व धारा की मानें तो दुष्कर्म करने सहित ब्लैकमेलिंग कर राशि आहरित करने का भी इस धारा के तहत कार्रवाई हुई है।
हाई प्रोफाइल लोगों से था इनका संबंध
अजीत पाल सिंह का हाई प्रोफाइल लोगों से वास्ता हुआ करता था। 3 साल पहले तक वह कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक गिना जाता था। जहां उसका संबंध कुंडा के राजा भैया के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अमित जोगी के साथ भी था। फेसबुक प्रोफाइल में उसकी फोटो भी उनके साथ मौजूद है, जो अब खूब वायरल हो रही है।
मामले में जानकारी देने से पुलिस कर रही परहेज
पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस, एडिशनल एसपी एवं पुलिस अधीक्षक से जब और जानकारी लेना चाहा, लेकिन कोई भी जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। यहां तक कि एडिशनल एसपी ने कहा कि वो मोबाइल से जानकारी नहीं देंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने अजीत पाल को किया पार्टी से निष्कासित
दुष्कर्म के मामलों सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किए जाने को लेकर पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अनुमति से भाजपा के जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान द्वारा अजीत पाल सिंह चौहान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved