चुनाव 2024

किशनगढ़ से टिकट नहीं मिलने पर जमकर रोए BJP नेता, लगाए कई गंभीर आरोप

जयपुर। राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी की. इसमें 41 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. भाजपा की पहली सूची में अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी (Ajmer MP Bhagirath Chaudhary) को किशनगढ़ विधानसभा से मैदान में उतारा है. बीजेपी नेता विकास चौधरी (BJP leader Vikas Chaudhary) यहां से टिकट की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे. अपना नाम काटे जाने के कारण विकास काफी दुखी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

मंगलवार को उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की और उनके सामने वह भावुक हो गए. विकास की उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि पिछला चुनाव हारने के बाद बीते 5 साल मैं जनता के बीच रहकर पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. मगर, मुझे टिकट नहीं देकर मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर दिया गया है.


भाजपा की पहली लिस्ट में 7 सांसद

भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इन 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. ऐसा ही प्रयोग भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी किया था. बता दें कि राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है. राजस्थान से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटावाड़ा से टिकट मिला है. वहीं बाबा बालक नाथ जो कि तिजारा से सांसद हैं उन्हें भी राज्य के चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीना, किशनगढ़ के सांसद भागीरथ चौधरी व सांचौर से सांसद श्री देवजी पटेल को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में टिकट दिया है.

वहीं वसुंधरा राजे सिंधिया के खेमे के विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट कट गया है. वसुंधरा के एक और करीबी नेता राजपाल सिंह शेखावत का टिकट कटा है. पहली सूची में वसुंधरा खेमे के विधायकों को नजरअंदाज किया गया. वहीं राजेंद्र गुढ़ा भी उदयपुरवाटी से चुनाव लड़ेंगे जो हाल ही में शिवसेना (बालासाहेब) में शामिल हुए हैं. राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी का नाम पहली सूची में नहीं है. विद्याधर नगर (जयपुर) से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी को टिकट दिया गया है और झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है.

Share:

Next Post

हमास के हमले को लेकर EU ने एलन मस्क को दी चेतावनी, लग सकता है बड़ा जुर्माना

Wed Oct 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । यूरोपियन यूनियन (EU) ने हमास आतंकियों (hamas terrorists)के हमले को लेकर एलन मस्क को वॉर्निंग (warning)दी है। ईयू का कहना है कि उनके सोशल मीडिया (social media)प्लैटफॉर्म X पर फेक न्यूज प्रचारित (Promoted)की जा रही है जिसके लिए पुरानी तस्वीरों (old photos)का सहारा लिाय जा रहा है। बता दें कि […]