आचंलिक

भाजपा नेता ने थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप पुलिस महानिरीक्षक को लिखा पत्र

  • थाना प्रभारी अतरैला कन्हैया सिंह बघेल पर फर्जी मुकदमा अवैध शराब की पैकारी और कोरेक्स गाँजा बिचवाने का लगा आरोप

रीवा।  रीवा ज़िले के अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल पर भाजपा नेता जिला मंत्री नरेंद्र सिंह बघेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस महा निरीक्षक को पत्र लिख कर थाना प्रभारी को ज़िले से बाहर स्थांतरण की मांग की है वही जिला मंत्री ने थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल पर आरोप लगाते हुए पत्र के माध्यम से कहा है कि थाना क्षेत्र अतरैला में बालू का अवैध परिवहन शराब की अवैध पैकारी गाजा और कोरेक्स की अधाधुंध अवैध कार्य पैसा लेकर कराया जा रहा है और थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल द्वारा पुलिस महकमा को पूरी तरह बदनाम किया जा रहा है वही पैसे के चक्कर में गरीब जनता पर फर्जी मुकदमां भी लगाया जा रहा है।


चारो तरफ ऐसे अवैध कार्यों को थाना प्रभारी द्वारा पैसे लेकर बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होनें कहा कि थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल यहां दशकों से चुंबक की तरह चपके हुऐ हैं वही पनवार जवा अतरैला थाने में कई बार पदस्थ रहकर यहां की स्थित को भांपते हुए केवल अब अवैध कार्य करने वालो को खुला संरक्षण दे रहे है और उनसे अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं इसी लिए उनका सिरमौर विधानसभा के तराई आंचल के क्षेत्र में बने रहने के लिए नेताओ की चौखट में हाजिरी लगाने भी पहुंचते रहते है और पैसे कमाने के चक्कर मे पूरे पुलिस महकमा की छवि को खराब करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे है वही भाजपा नेता ने पुलिस महानिरिक्षक और पुलिस अधीक्षक से इनको यहां से स्थानांतरण कर ज़िले से बाहर करने की मांग की है।

Share:

Next Post

पंचायत चुनाव की हिंसा में सुलगा बंगाल! 22 दिनों में 12 की गई जान, मरने वालों में 6 TMC नेता

Fri Jun 30 , 2023
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के हिंसा में पिछले 22 दिनों में 12 लोगों की जान गई हैं. इनमें केवल सत्तारूढ़ दल टीएमसी के छह नेता शामिल हैं, जबकि बीजेपी के तीन, कांग्रेस के दो और आईएसएफ के एक समर्थक हैं. पश्चिम बंगाल में नामांकन के बाद से ही लगातार हिंसा की घटनाएं घट […]