क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

सतना में BJP नेता ने की छात्रा से छेड़छाड़, गिरफ्तार, पार्टी ने किया बाहर

सतना (Satna)। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में एक बीजेपी नेता को 17 साल की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ (molestation of minor student) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शिकायत के आधार पर गाड़ी में लिफ्ट देने के दौरान छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. इसके बाद भाजपा के सोहावल मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नेता पर सिविल लाइन थाने में धारा 354,354(क) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत प्रकरण कायम हुआ है. इसी बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष ने आरोपी नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जाता है कि नाबालिग कालेज छात्रा से लिफ्ट देने के बहाने छेड़छाड़ करने के आरोपी सतना बीजेपी (BJP) के सोहावल मंडल अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसकी बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है.



दरअसल, छात्रा इंदिरा कन्या महाविद्यालय (Indira Girls College) सतना में प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह अपने गांव से रोजाना कॉलेज आती-जाती है. शनिवार को वह कॉलेज जाने के लिए निकली थी.इसी बीच बीजेपी सोहावल मंडल का अध्यक्ष कल्याण सिंह वहां पहुंच गया. उसने छात्रा को कॉलेज छोड़ने की पेशकश की. छात्रा के परिजन भी कल्याण सिंह से परिचित थे. इस वजह से उन्हें भी कोई ऐतराज नहीं हुआ और वे भी छात्रा को उसके साथ उसकी बोलेरो से भेजने को राजी हो गए. कुछ दूर चलने के बाद कल्याण सिंह की बुरी नीयत से छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. छात्रा ने उसकी हरकत का विरोध किया और अपने परिजनों को फोन लगा दिया.

नाबालिग छात्रा ने परिजनों को बीजेपी नेता की करतूतें बताईं और फिर सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. कुछ ही देर के अंदर सिविल लाइन पुलिस ने बीजेपी नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को गिरफ्तार कर उसकी बोलेरो जब्त कर ली.टीआई सिविल लाइन योगेंद्र सिंह (Yogendra Singh) के मुताबिक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर आरोपी बीजेपी नेता सतना के बीजेपी अध्यक्ष सतीश शर्मा (Satish Sharma) ने बताया कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सोहावल मण्डल के अध्यक्ष कल्याण सिंह के ऊपर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष के दायित्व सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.

Share:

Next Post

'वैश्विक संघर्षों में मध्यस्थता करने की क्षमता रखता है भारत', यूएन में भारत की प्रतिनिधि का बयान

Sun Nov 26 , 2023
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा है कि भारत की रणनीतिक स्थिति उसे विभिन्न शक्ति समूहों से रचनात्मक रूप से जुड़ने में सक्षम बनाती है। साथ ही जटिल राजनयिक हालात में भी भारत ने वैश्विक संघर्षों में मध्यस्थता करने की क्षमता दिखाई है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल […]