बड़ी खबर

लोकसभा चुनावों के लिए BJP आज जारी कर सकती है अपनी पहली लिस्ट, शाम 6 बजे पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। चुनाव आयोग (election Commission) इस महीने कभी भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। इससे पहले पार्टियों (Party) ने अपने किले मजबूत करना शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवारों (candidates) के ऐलान होने का क्रम भी शुरू हो चुका है। कई पार्टियों ने अपने कई उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और कुछ अभी करेंगे। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

कई सांसदों के टिकट कटना तय
पार्टी ने आज शाम 6 बजे अपने केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है। माना जा रहा है कि इसमें पार्टी पहली सूची जारी करेगी। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में लगभग 150 उम्मीदवारों का नाम हो सकते हैं। पार्टी अपने कई सांसदों को दोबारा टिकट देगी तो कई सांसदों के टिकट कटना भी तय माने जा रहे हैं। वहीं सूची जारी होने से पहले पार्टी के दो सांसदों ने खुद ही किनारा कर लिया है। इसमें दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर और झारखंड के हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा शामिल हैं। दोनों नेताओं ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया है।


पहली लिस्ट में पीएम समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के हो सकते हैं नाम
इसके साथ ही माना जा रहा है कि पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई अन्य मंत्रियों के नाम शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही कई मौजूदा सांसदों को भी इस सूची में जगह मिल सकती है। इस लिस्ट से ये पता लग जाएगा कि जिन मंत्रियों को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला, वो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं। अगर लड़ेंगे तो कहां से, किस सीट से मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा आज ये भी तय हो जाएगा कौन कौन से बड़े नेताओं का पत्ता कटने वाला है।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया एयरपोर्ट पर स्वागत किया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

Sat Mar 2 , 2024
गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का गया एयरपोर्ट पर (At Gaya Airport) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने स्वागत किया (Welcomed) । बता दें कि 5 दिनों के अंदर में पीएम मोदी दो बार बिहार के दौरे पर रहेंगे। शनिवार को औरंगाबाद और बेगूसराय के ठीक […]