देश

BJP विधायक प्रमोद विज की एसयूवी को लगाई आग, CCTV में कैद पूरी वारदात

चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार (BJP MLA Pramod Kumar) विज की एसयूवी (SUV) को एक अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। घटना (incident) के वक्त वाहन हरियाणा विधायक हॉस्टल (Haryana MLA Hostel) परिसर में हाई सिक्योरिटी (security) के बीच खड़ा था। पुलिस अधिकारियों (police officers)  ने बताया कि आगजनी करने वाले शख्स की तस्वीर CCTV में साफ नहीं दिख रही है। हालांकि पुलिस (police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना पर बात करते हुए विधायक (MLA) ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं हैं। पुलिस (police) की जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। घटना मंगलवार और बुधवार की दरम्यान रात को हुई। किसी अज्ञात शख्स ने हरियाणा विधायक हॉस्टल (Haryana MLA Hostel)  परिसर में मौजूद पानीपत के विधायक प्रमोद कुमार (MLA Pramod Kumar) विज की एसयूवी (SUV) को आग लगा दी। घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि आगजनी करने वाले का चेहरा वीडियो में साफ दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन वीडियो में शख्स प्रमोद कुमार विज की टोयोटा फॉर्च्यूनर की विंडस्क्रीन तोड़कर वाहन में आग लगाता दिखाई दे रहा है। आगजनी की घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सेक्टर 3 पुलिस स्टेशन (police station) के थाना प्रभारी शेर सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि घटना में दो से तीन लोग शामिल हो सकते हैं और उनकी तलाश की जा रही है।


हॉस्टल (hostel)  के बाहर पत्रकारों (journalists)  से बात करते हुए प्रमोद विज (Pramod Vij)  ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और उन्हें इस बात का कोई सुराग नहीं है कि वाहन में आग क्यों लगाई गई। यह पूछे जाने पर कि उनकी एसयूवी को क्यों निशाना बनाया गया जबकि अन्य वाहन भी इसके पास खड़े थे, विधायक ने कहा कि पुलिस पूरी जांच कर रही है। उन्हें अपनी जांच पूरी करने दें। वहीं, हरियाणा कैबिनेट विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे विधायक ने कहा कि उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही दोषियों को पकड़ने में सक्षम होगी। विशेष रूप से, जिस स्थान पर एसयूवी खड़ी थी, वह पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूर है।

विधायक हॉस्टल का दौरा करने वाले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और चिंता का विषय है कि यह घटना उच्च सुरक्षा वाले इलाके में हुई है। चंडीगढ़, जो हरियाणा और पंजाब की साझा राजधानी है, में ऐसी घटना होना सामान्य बात नहीं है। अध्यक्ष ने कहा कि वह जल्द ही दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के संबंधित अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

Share:

Next Post

किसानों को PM मोदी की सौगात, इस दिन भेजेंगे 20 हजार करोड़ रुपये

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्ली. देश के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही मोदी सरकार (Modi Government) नए साल पर अन्नदाताओं को तोहफा देने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक जनवरी को देश के करोड़ों किसानों (crores of farmers) के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan […]