बड़ी खबर

BJP विधायक प्रताप लाल भील पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज

उदयपुर। मेवाड़ के उदयपुर जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र (Gogunda Assembly Seat) से बीजेपी विधायक प्रतापलाल भील (BJP MLA Prataplal Bhil) पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual abuse) करने का आरोप लगाया है। महिला ने उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह (Satya Veer Singh) के सामने पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के बाद इस इस मामले में गोगुंदा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है, लेकिन मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते प्रदेश मुख्यालय के मार्फत जांच को सीआईडी (CID) सीबी को भेजा जाएगा। विधायक का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।

शादी का वादा कर मुकरने का आरोप : उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार (Dr. Rajeev Pachar) ने बताया कि पीड़िता मूलतया मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Nimach) इलाके की रहने वाली हैं। पीड़ि‍ता ने बताया कि करीब 3 साल पहले विधायक प्रतापलाल भील से उनकी मुलाकात एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। महिला ने बताया कि पहले विधायक ने मेलजोल बढ़ाया। उसके बाद शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। विधायक प्रताप भील ने उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट में और नीमच में संबंध बनाए थे। पीड़िता का आरोप है कि विधायक अब शादी के वादे से मुकर गए हैं। इसीलिये वह शिकायत लेकर आईजी के सामने पेश हुई हैं।

पुलिस ने महिला का करवाया मेडिकल : मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर पुलिस ने विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले को जांच के लिये सीआईडी सीबी को भेजा जाएगा। सीआईडी सीबी मामले की जांच करेगी। उससे पहले पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवा लिया है। दूसरी ओर विधायक प्रतापलाल भील ने ऐसा कोई भी मामला दर्ज होने की जानकारी से इनकार किया है। प्रताप भील गोगुंदा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। वे पहले सरपंच रह चुके हैं।

Share:

Next Post

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार ये हैं सुखी और सफल जीवन के मूल मंत्र

Fri Feb 5 , 2021
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में सफल और सुखी जीवन के कई सूत्र बताए हैं। इन सूत्रों का पालन अपने जीवन में करने से अनेक परेशानियों से बचा जा सकता है। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि संसार में सबसे बड़ा तप, सुख, रोग और धर्म कौन-सा है। आज हम इसी […]