चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

BJP MLA का धमकी भरा अंदाज, बोले- चुनाव बाद देख लेंगे.. कितनी गुंडागर्दी आती है..?

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले की सीहोर विधानसभा (Sehore Assembly) से विधायक और बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate) का धमकी भरा अंदाज देखने को मिला. सीहोर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राय ने धमकी भरे अंदाज (threatening manner) में कहा कि विरोधियों को सरकार बनने के बाद देख लेंगे. साथ ही झारखेड़ा में भी संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि बदमाशी करने वालों को चुनाव के बाद देख लेंगे।


गुरुवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा होनी थी. लेकिन देरी होने के चलते मुख्यमंत्री ने जनता को मोबाइल फोन से संबोधित किया और देर रात्रि को सीएम पहुंचे भी थे।

इससे पहले सीहोर विधायक सुदेश राय (Sehore MLA Sudesh Rai) ने संबोधित करते हुए धमकी भरे अंदाज में कहा, ”विरोधी तत्व ऐसे स्तर पर आकर चुनाव लड़ रहे हैं, जैसे उनकी सल्तनत आज ही लुट गई हो. मगर चिंता मत करना चुनाव. अपन जीतेंगे और सरकार भी अपनी आएगी, फिर इनको भी समझ लेंगे कितनी गुंडागर्दी आपको आती है. यह मेरी और परिवार की शराफत है कि 10 साल में इनका कुछ नहीं करा, लेकिन अब इस आंख उठे तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि उनसे बड़ा भी कोई है…..।’

‘जो अच्छा करेंगे, उनको सिर पर बैठाऊंगा’
सीहोर विधानसभा क्षेत्र के झारखेड़ा में भी विधायक सुदेश राय ने गुरुवार की रात्रि को संबोधित करते हुए चेतवानी देते हुए कहा कि यह जो अच्छा करेंगे, उनको सिर पर बैठाऊंगा और बदमाशी करेंगे, किसी का पॉलिटिकल एजेंट बनकर काम करेंगे, उनको चेतावनी देता हूं कि इस मंच से चुनाव के बाद उनको भी देख लूंगा. विधायक सुरेश राय के धमकी और चेतावनी भरे अंदाज के यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

Share:

Next Post

पीएम मोदी का संगीत के क्षेत्र में भी कमाल, बाजरे पर लिखा गीत ग्रैमी के लिए हुआ नॉमिनेट

Sat Nov 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (Indian-American singer Falu) के साथ मिलकर बाजरा (Millet) के लाभों पर एक गाना लिखा था। उस गीत को अब संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ग्रैमी के लिए नॉमिनेशन मिला है। गीत का शीर्षक ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ है। इस […]