बड़ी खबर

बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने


नई दिल्ली । बिहार में (In Bihar) जहरीली शराब से हो रही मौतों (Death due to Spurious Liquor) और अराजकता (Anarchy)का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए (Raising the Issue in Loksabha) भाजपा सांसद (BJP MP) सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने (Imposition of President’s Rule in Bihar) की मांग की (Demanded) ।


औरंगाबाद से भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार जहरीली शराब पिला-पिलाकर लोगों की सामूहिक हत्याएं करा रही है, इसलिए उनके खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सिंह ने कहा कि बिहार में अराजकता के हालात हैं, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। राज्य में शराब माफिया और बालू माफिया हावी है। मुख्यमंत्री का नियंत्रण शासन प्रशासन के साथ-साथ अपनी भाषा पर भी खत्म हो चुका है। इसलिए राज्य में महागठबंधन की सरकार को बर्खास्त कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी और बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने गुरुवार को लोकसभा में यह मसला उठाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की।

Share:

Next Post

उम्रकैद की सजा काट रहे गोधरा ट्रेन अग्निकांड के दोषी को जमानत दी सुप्रीम कोर्ट ने

Thu Dec 15 , 2022
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को उम्रकैद की सजा काट रहे (Serving Life Sentence) गोधरा ट्रेन अग्निकांड (Godhra Train Burning) के एक दोषी को (To A Convict) जमानत दे दी (Granted Bail) । इसी घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति […]