भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नए और पुराने की जंग से बैकफुट पर भाजपा

  • नए जिलाध्यक्षों की पुराने टीम से नहीं बैठ रही पटरी

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी की जिला टीमों में नए बनाम पुराने की ‘जंगÓ देखने को मिल रही है! प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कुछ महीनों में 20 जिला अध्यक्ष बदले है। बताया जा रहा है कि नए जिलाध्यक्षों की पुराने टीम से पटरी नहीं बैठ रही है। नए जिलाध्यक्ष अपनी टीम बनाना चाहते है। डिंडोरी, अनूपपुर जिले में सबसे ज्यादा विवाद की बात सामने आ रही है। वहीं प्रदेश संगठन जिलों के अलग-अलग गुटों में तालमेल बनाने में जुटा हुआ है। एमपी में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसके पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने संगठन को मबूजत करने में जुटे हुए है। हाल ही में प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने बीते कुछ महीनों में कई जिला अध्यक्षों में बदलाव किया है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि नए जिलाध्यक्षों की पुरानी टीम से पटरी नहीं बैठ रही है। यही वजह है कि नए जिलाध्यक्ष अब अपनी टीम बनाना चाहते है। बताया जा रहा है कि डिंडोरी और अनूपपुर जिले में सबसे ज्यादा विवाद है। वहीं भाजपा संगठन जिलों के अलग-अलग गुटों के बीच तालमेन बनाने में जुटा हुआ है।


इन जिलों के बदले गए जिला अध्यक्ष
डिंडोरी में नरेंद्र सिंह राजपूत को हटाकर अवध राज बिलैया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनूपपुर में बृजेश गौतम की जगह रामदास पुरी को जिला अध्यक्ष बनाया है। सीधी में देवकुमार सिंह को मिली कमान। आगर मालवा में चिंतामणि राठौर को सौंपी जिम्मेदारी। धार में मनीष सोमानी को जिला अध्यक्ष बनाया गया। बालाघाट में सत्यनारायण अग्रवाल को कमान सौंपी गई। भिंड में देवेंद्र नरवरिया को बनाया जिला अध्यक्ष। कटनी में दीपक सोनी बने अध्यक्ष। गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को नई जिम्मेदारी। अशोकनगर में आलोक तिवारी को बनाया अध्यक्ष, ग्वालियर नगर में कमल माखीजानी की जगह अभय चौधरी को अध्यक्ष बनाया। राजगढ़ में ज्ञानसिंह गुर्जर को जिला अध्यक्ष बनाया है।

Share:

Next Post

पढ़े-लिखे लोग की बना सकेंगे हेरिटेज मदिरा

Thu May 4 , 2023
हेरिटेज मदिरा के निर्माण और बिक्री की गाइड लाइन तय भोपाल। प्रदेश में बहुप्रतिक्षित हेरिटेज मदिरा के निर्माण और बिक्री के लिए सरकार ने गाइड लाइन तय कर दी है। इसके तहत सरकार जनजातीय समाज के पढ़े-लिखे युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहती है। इसलिए मप्र हेरिटेज मदिरा नियम-2023 के नए नियमों में ये तो तय […]