भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाजपा ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

  • 6 निकायों में की गई कार्रवाई

भोपाल। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू की सहमति से सौसर नगरपालिका से वार्ड क्र. 15 से भाजपा प्रत्याशी के विरूद्ध लड़ रही भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऊषा पति नारायण भमोरे को पार्टी से निष्कासित किया गया है साथ ही सौसर नगरपालिका से भाजपा प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे वार्ड क्र. 4 से श्रीमती शारदा पति किशोर बांगडे, वार्ड क्र. 5 से अक्षय अम्बडकर, वार्ड क्र. 12 से माया पति भागीरथ भूतड़ा को पार्टी से निष्कासित किया गया ।
नगर परिषद दमुआ से भाजपा पार्षद प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशी वार्ड क्र. 13 से राजेश्वरी जैन, वार्ड क्र. 9 से रिंकी कनोजिया एवं पार्टी विरोधी गविधियों में शामिल मोहित कनोजिया, चेतन राय, संध्या राय को पार्टी से निष्कासित किया गया है। हर्रई नगर परिषद से भाजपा पार्षद प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याषी वार्ड क्र. 7 से कुलदीप पटवा / श्री गोपाल प्रसाद पटवा एवं वार्ड क्र. 8 से रविशंकर गुप्ता / स्व. नर्मदा प्रसाद गुप्ता को पार्टी से निष्कासित किया गया है।



मोहगांव नगर परिषद से भाजपा पार्षद प्रत्याषी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याषी वार्ड क्र. 5 से मनोहर बावनकर एवं वार्ड क्र. 13 से मधुसूदन करवा को पार्टी से निष्कासित किया गया है। नगर परिषद जुन्नारदेव से भाजपा पार्षद प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याषी वार्ड क्र. 1 से पवन टांडेकर, वार्ड क्र. 3 से नीतेश राजपूत, कपिल चौरसिया, वार्ड क्र. 4 से राजेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, वार्ड क्र. 6 से कल्पना ठाकरे, वार्ड क्र. 8 से प्रमोद बन्देवार, वार्ड क्र. 9 से महेन्द्र नामदेव, वार्ड क्र. 11 से शशिकांत मालवीय, वार्ड क्र. 13 से गीता आम्रवंशी, वार्ड क्र. 15 से सुनिल रघुवंशी, वार्ड क्र. 17 से मुखलेश यदुवंशी एवं नेमा यदुवंशी को पार्टी से निष्कासित किया गया है। वहीं नगर परिषद पांढुर्णा से भाजपा पार्षद प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याषी वार्ड क्र. 12 से मनोज गुडधे, वार्ड क्र. 2 से श्रीमती शुभंगी गणेश सांबारे, वार्ड क्र. 3 से प्रशांत गायधने, वार्ड क्र. 10 से शकुन बालपांडे, वार्ड क्र. 11 से सुधाकर निंबुलकर, वार्ड क्र. 14 से संदीप लेन्डे, वार्ड क्र. 21 से रवि नारनवरे, वार्ड क्र. 23 से नेहा खेमराज तितरे, वार्ड क्र. 24 से यादवराव डोबले, वार्ड क्र. 26 से विक्रांत बतरा, पिन्टू अरोरा (चन्द्रकांत), वार्ड क्र. 3 से अनिल खत्री, वार्ड क्र. 28 से सुनीता यादवराव डोबले को पार्टी से निष्कासित किया गया है

Share:

Next Post

अंकिता की हत्या के बाद दोस्त को इधर-उधर उलझाता रहा आरोपी

Sun Sep 25 , 2022
ऑडियो टेप से बड़ा खुलासा- पीड़िता के दोस्त ने हालचाल जानने किया था फोन नैनीताल। अंकिता भंडारी (Ankita bhandari) की हत्या (Murder) के मामले (Case) में नया मोड़ (New twist) आ गया है. इस मामले में एक ऑडियो (Audio) सामने आया है जिसमें आरोपी (Accused) पुलकित आर्य (Pulkit ary) की पीड़िता (Victims) के दोस्त (Friend) […]