बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मौलाना मदनी पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला, कहा- हमलावरों का नहीं हो सकता भारत

भोपाल (Bhopal) । जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) पर मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (MP BJP Chief) विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि महमूद मदनी भूल गए हैं कि भारत में रहते हैं, अरब देश या पाकिस्तान में नहीं. वीडी शर्मा ने आरएसएस प्रमुख (RSS Chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और पीएम मोदी (PM Modi) को देशभक्त बताया. उन्होंने कहा कि मदनी जिन लोगों का जिक्र कर रहे हैं, उन्होंने भारत को लूटा है. भारत की संस्कृति और जमीन पर हमला किया है. इसलिए भारत आताताईओं और हमलावरों का नहीं हो सकता.


मौलाना महमूद मदनी के बयान पर BJP की कड़ी प्रतिक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों 24 घंटे भारत और मातृभूमि की सेवा और विकास के लिए काम करते हैं. इसीलिए देश इन जैसे देशभक्तों का है, ना कि विदेशी हमलावरों का.

जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. मदनी ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि भारत जितना मोदी और भागवत का है, उतना ही मदनी का भी है.

‘मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और उकसावे के मामले बढ़ रहे’
दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना महमूद मदनी ने दावा किया कि मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और उकसावे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बता दें कि जमीयत उलेमा ए हिंद का 34वां अधिवेशन चल रहा है. मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि समान नागरिक संहिता सिर्फ मुसलमानों का मुद्दा नहीं है.

महमूद मदनी ने कहा कि हम केंद्र सरकार का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि देश की अखंडता सुनिश्चित होनी चाहिए और देश की सकारात्मक छवि कैसे निर्मित की जाए, इसपर चर्चा होनी चाहिए. मौलाना महमूद मदनी के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

Share:

Next Post

ISIS और अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर NIA का छापा, अहम दस्तावेज जब्त

Sun Feb 12 , 2023
बंगलूरू (Bengaluru)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (National Investigation Agency (NIA)) ने वैश्विक आतंकी संगठन आईएसआईएस (Global terrorist organizations ISIS) और अलकायदा (Al Qaeda) से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के खिलाफ शनिवार को मुंबई और बंगलूरू में कई स्थानों पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की आतंकी गतिविधियों को […]