चुनाव 2024 बड़ी खबर राजनीति

विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने 3 सीटें जीतीं, पश्चिम बंगाल में TMC और झारखंड में JMM की जीत

नई दिल्ली: देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती की बाद छह सीटों के रिजल्ट घोषित कर दिए गए. एक सीट पर वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी ने त्रिपुरा की दोनों सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट एक बार फिर से बीजेपी की झोली में आ गई है. बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने इस सीट पर 2400 वोटों से जीत हासिल की है.

केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से कब्जा जमा लिया है. पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के निर्मलचंद राय ने बीजेपी की तापसी राय को पराजित कर दिया है. झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की यशोदा देवी को हरा दिया है. उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर जारी मतगणना में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बीजेपी के दारा सिंह चौहान से आगे हैं.

केरल की पुथुपल्ली सीट पर UDF की जीत
केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार चांडी ओमन ने जीत हासिल कर ली है. चांडी ओमन कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे हैं और शुरुआती रुझानों में ही वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे निकल गए थे. वह 37719 वोटों से जीत गए हैं.

त्रिपुरा की धनपुर-बोक्सानगर सीटों पर बीजेपी का कब्जा
चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले की धनपुर और बोक्सानगर विधानसभा सीटें जीत ली हैं. करीब 66 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाताओं वाली बोक्सानगर सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. धनपुर में बिंदु देबनाथ को जीत मिली है.वहीं बोक्सानगर में बीजेपी के तफज्जल हुसैन ने 30,237 वोटों से जीत हासिल की.


धूपगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की जीत
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के निर्मलचंद राय ने बीजेपी की तापसी राय को 4309 वोटों से पराजित कर दिया है. निर्मलचंद राय को 97,613 और तापसी राय को 93,304 वोट मिले हैं.

डुमरी सीट पर JMM की बेबी देवी जीतीं
झारखंड के गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की उम्मीदवार बेबी देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) की यशोदा देवी को 17,153 वोटों से हरा दिया. झामुमो उम्मीदवार को 100317 मत प्राप्त हुए हैं जबकि आजसू की उम्मीदवार को 83,164 वोट मिले हैं.

INDIA की अग्निपरीक्षा
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इन चुनावों को विपक्षी गुट INDIA के लिए बड़े टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि जिन सात सीटों पर चुनाव हुए हैं, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर शामिल हैं.

किसके पाले में आएगी घोसी सीट?
सात सीटों में से धनपुर, बागेश्वर और धूपगुड़ी पर पहले बीजेपी का कब्जा था. यूपी और झारखंड की सीटें समाजवादी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास थीं. त्रिपुरा की बॉक्सनगर सीट और केरल की पुथुपल्ली सीट सीपीएम और कांग्रेस के पास थीं. उत्तर प्रदेश की घोसी सीट मौजूदा विधायक और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बीजेपी और सपा दोनों ही दल इस सीट को अपने पाले में कर लेना चाहते हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी एक बार फिर से घोसी पर कब्ज़ा बरकरार रखने की कोशिश कर रही है.

Share:

Next Post

जी-20 सम्मेलन से पहले मनमोहन सिंह ने की मोदी सरकार की तारीफ, कही ये बात

Fri Sep 8 , 2023
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) ने जी-20 सम्मेलन से पहले (G-20 summit) मोदी सरकार (Modi government) की तारीफ की है. हाल ही में उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मोदी सरकार के फैसलों पर चर्चा की है. उन्होंने यूक्रेन-रूस […]