बड़ी खबर राजनीति

UP में बीजेपी का आक्रामक चुनाव प्रचार, सपा-बसपा की बड़ी टेंशन, गृह मंत्री अमित शाह हुए पश्चिमी यूपी सक्रिय


लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के इस हफ्ते पश्चिमी यूपी में ताबड़तोड़ दौरे हैं. गृह मंत्री अमित शाह 29 जनवरी को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, 31 जनवरी को रामपुर और संभल और दो फरवरी को कन्नौज और कानपुर नगर में चुनाव प्रचार करेंगे. 31 जनवरी को सहारनपुर पहुंचने के बाद अमित शाह पहले मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन करेंगे और इसके बाद बेहट, देहात और नगर विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. उनके इन दोरों और भाजपा के आक्रामक प्रचार ने राज्‍य में अन्‍य विपक्षी पार्टियों खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टेंशन बड़ा दी है।

गौरतलब है कि गृह मंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार यूपी का दौरा करेंगे. हाल ही में गृह मंत्री ने कैराना में चुनाव प्रचार किया था. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह मथुरा पहुंचे थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर उनकी (अखिलेश की) पार्टी सत्ता में आई तो उत्तर प्रदेश में ‘गुंडाराज’ फिर वापस आ जाएगा. घर-घर प्रचार के दौरान ‘प्रभावी मतदाताओं’ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर वंशवाद और जातिवादी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया.



बतादें कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए घर-घर प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले अमित शाह ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. समाजवादी पार्टी के नेता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान को गिरफ्तार किया गया और उन पर दर्ज मुकदमों में अपराध दंड संहिता की धाराएं कम पड़ गईं. उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर आलोचना करने के लिए अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि उन्हें इस बारे में शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है.

अमित शाह ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आप कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हो. आप को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. आपको कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. आंकड़ों से पता चलता है कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है.

अमित शाह ने कहा कि अगर प्रदेश की बागडोर एक बार फिर अखिलेश के हाथ में गई तो राज्य में फिर से गुंडाराज व्याप्त हो जाएगा, लेकिन अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वो विकास को बढ़ावा देगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पिछली सरकारों ने कुछ विशेष जातियों के लिए ही काम किया. उनमें से कोई भी प्रदेश के सर्वांगीण विकास का नक्शा नहीं खींच सकीं. ये काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ही किया.

 

Share:

Next Post

हाड़कपा देनेवाली सर्दी का सितम जारी, दिल्ली समेत कई राज्यों का बुरा हाल

Fri Jan 28 , 2022
नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में धूप खिलने के बावजूद मौसम सर्द (Weather)  बना हुआ है और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. इसी के साथ देश की राजधानी सहित भारत के कई राज्‍यों में इस वक्‍त हाड़कपा देनेवाली सर्दी  (Cold Wave) पड़ रही […]