इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा का स्थापना दिवस कल जोर शोर से मनेगा, हर बूथ पर आयोजन

झंडा फहराएंगे और लोगों को बुलाकर भाजपा से जोडऩे का काम करेंगे

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) कल अपना स्थापना दिवस (Foudation Day) मनाने जा रही है। सभी बूथ अध्यक्षों से कहा गया हैथ्क अपने-अपने बूथों पर पार्टी का झंडा फहराएं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम आदमी को भी इस कार्यक्रम से जोड़े। एक दिन पहले यानि आज ही सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकरकल के कार्यक्र के लिए लोगों को निमंत्रण भी दें। विशेषकर उन्हें जिन्होंने सरकार की योजना का लाभ लिया है और वे लाभार्थी हैं।


चूंकि अभी लोकसभा चुनाव भी चल रहे हैं, इसलिए भी भारतीय जनता पार्टी का आला संगठन चाह रहा है कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखा जाएं। कल स्थापना दिवस के बहाने भी पार्टी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम कर रही है। इस दिन संबंधित बूथ अध्यक्षों को अपने क्षेत्र के बूथ पर पार्टी का झंडा लहराकर मिठाई बांटना होगी और लोगों को भाजपा की रीति नीति के बारे में जानकारी देना होगी। इसके लिए स्थानीय संगठन द्वारा निचले स्तर तक कार्यक्रमों को जोर-शोर से करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि इसका लाभा लोकसभा चुनाव में मिल सके। संगठन ने निर्देश दिए हैं कि बूथ स्तर पर जो कार्यक्रम होगा, उसमें भाजपा के किसी वक्ता से पार्टी के बारे मेंजानकारी देने के लिए कहा गया है। उन्हें वक्ता के रूप में कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। वहीं उस बूथ पर रहने वाले वरिष्ठ नेताओं को भी उस कार्यक्रम में रहने के लिए कहा गया है। सथ ही जिन लोगों ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है, उनकी सूची तैयार करके उन्हें कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है। पार्टी का उद्देश्य है कि ऐसे लोगों के माध्यम से लेागां को बतााय जाए कि पार्टी किसी से भी कोई भेदभाव नहीं रखती है और सबका साथ सबका विकास के नारे में विश्वास रखती है। इंदौर में भाजपा कार्यालय पर भी मुख्य कार्यक्रम रखा गया है।

Share:

Next Post

देपालपुर में कार्यालय उद्घाटन के पहले गुटबाजी, पोस्टरों से संगठन गायब

Fri Apr 5 , 2024
इंदौर। विधानसभा चुनाव (VidhanSabha Election) के समय से चली आ रही देपालपुर भाजपा (Depalpur BJP) क गुटबाजी अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। आज देपालपुर में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ है, लेकिन विधायक के समर्थकों ने जो पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए हैं, उसमें से संगठन और कई वरिष्ठ नेता गायब हैं। […]