बड़ी खबर

जल्द आएगा BJP का घोषणापत्र, मोदी की गारंटी से लेकर विकसित भारत पर रहेगा फोकस

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी इस हफ्ते लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है. पार्टी नवरात्र में संकल्प पत्र जारी करने की तैयारी कर रही है. घोषणा पत्र बनाने की तैयारी पार्टी ने बहुत पहले शुरू कर दी थी जिसके लिए पार्टी ने दिग्गज नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति बनाई गई थी, जिसकी दो बैठकें हो चुकी है. हालांकि जानकारी के मुताबिक इस समिति की अब और बैठक नहीं होगी.

बीजेपी पार्टी काफी समय से अपना घोषणा पत्र बनाने में जुटी थी जिसके तहत पार्टी को बीजेपी को घोषणापत्र (संकल्प पत्र) के लिए डेढ लाख से ज्यादा वीडियो के माध्यम से सुझाव आए है, 40 हजार से ज्यादा सुझाव नमो एप पर और कुल मिलाकर लगभग 5 लाख सुझाव घोषणापत्र के लिए जनता से आए.


किस पर होगा फोकस
बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या क्या होसकता है, इस सवाल के जवाब में फिलहाल सामने आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में विकास, विकसित भारत, महिला, युवा, गरीबों और किसानों पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा. साथ ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर भी संकल्प पत्र में फोकस रहेगा. संकल्प पत्र की थीम .. मोदी की गारंटी विकसित भारत 2047 रखने पर विचार किया जा रहा है.

कब शुरू होंगे लोकसभा चुनाव
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टियों ने चुनावी रैलियां, उम्मीदवारों की लिस्ट से लेकर घोषणा पत्र जारी करना शुरू कर दिया है. घोषणा पत्र जारी होने के बाद सामने आएगा की पार्टी जनता से क्या-क्या वादे करने वाली है. ऐसे में जहां कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है वही अभी बीजेपी के घोषणा पत्र का सबको बेसब्री से इंतजार है. हालांकि देश में 19 अप्रैल को मतदान शुरू होगा, 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.

Share:

Next Post

कांग्रेस ने गरीबों से उनका हक छीना, 10 साल में देश ने देखी प्रगति- PM मोदी

Mon Apr 8 , 2024
बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की. उसने केवल गरीबों से उनका हक छीना. हमने गरीबों को उनका हक दिया. पूरा देश कह रहा है एक बार फिर मोदी सरकार. पीएम […]