बड़ी खबर

हैदराबाद में होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, मोदी-शाह होंगे शामिल, तेलंगाना पर फोकस


नई दिल्ली: तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी नेतृत्व ने जुलाई में हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने का फैसला किया है. चुनावी राज्य में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. दरअसल, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.

बताया जा रहा है कि ये बैठक हैदराबाद के नोवोटेल होटल में होगी. जुलाई में होने वाली तीन दिवसीय इस बैठक में पीएम मोदी समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की इस बैठक में करीब 300 नेता शामिल होंगे. ये बैठक जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पार्टी की समग्र रणनीतिक दिशा और नीति तय करती है.


तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव
तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने तेलंगाना पर फोकस शुरू कर दिया है. मई में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा तेलंगाना का दौरा कर चुके हैं. वहीं, बीजेपी ने यूपी से तेलंगाना के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लक्ष्मण को राज्यसभा से भेजने का फैसला किया है.

जयपुर में भी हुई थी बैठक
इससे पहले बीजेपी ने मई में जयपुर में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. तीन दिन की इस बैठक में पीएम मोदी ने वर्चुअली पदाधिकारियों को संबोधित किया था और आगे आने वाले समय के लिए बीजेपी के रोडमैप पर चर्चा की थी. इस बैठक में जेपी नड्डा समेत बीजेपी के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए थे. इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई थी.

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए इंचार्ज किए नियुक्त
बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए इंचार्ज नियुक्त कर दिए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर को राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत को हरियाणा, जी किशन रेड्डी का कर्नाटक और अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र चुनाव के लिए इंचार्ज बनाया गया है.

Share:

Next Post

10 फीट चौड़े अस्थाई ब्रिज से श्रद्धालु पहुँचेंगे नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने, महाकाल में तैयारियां शुरू

Wed Jun 1 , 2022
उज्जैन। वर्ष में एक बार महाकालेश्वर मंदिर के तीसरे तल पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन हेतु नागपंचमी पर 24 घंटे के लिए पट खुलते हैं। इस बार श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए 10 फीट चौड़े अस्थायी फोल्डिंग पुल से दर्शन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के पहले महाकाल मंदिर में कोर्ट के […]