बड़ी खबर

उत्तराखंड में BJP का जलवा, दूसरी बार मिला बहुमत, जानें राज्य में किस पार्टी को मिले कितने फीसदी वोट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे (Election Results 2022) आ चुके हैं. पांच में चार राज्यों में बीजेपी सरकार बना रही है. इन चार राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर शामिल है. इसके अलावा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है. पांच राज्यों के चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा उत्तराखंड की हुई, क्योंकि बीजेपी ने उत्तराखंड में दूसरी बार बहुमत हासिल किया. नतीजों से पार्टी गदगद नजर आ रही है और कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है.

उत्तराखंड में पहली बार ये देखने को मिला कि किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई है. राज्य के गठन के बाद से ही यहां पर हर पांच साल में सरकार को बदलते हुए देखा गया. ऐसे में बीजेपी अब इतिहास बनाते हुए उत्तराखंड में दूसरी बार सरकार बनाएगी. राज्य में दूसरी बार सरकार बनने से बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं उत्तराखंड में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिले हैं…


दोनों राज्यों के चुनावी नतीजों से पता चलता है कि उत्तराखंड में बीजेपी का मत प्रतिशत सबसे अधिक रहा. उसे 44.33% वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस को 37.91% वोट मिले. अगर सीटों की बात करें, तो उत्तराखंड में विधानसभ की 70 सीटें हैं. इसमें बीजेपी को 47 पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है. अन्य पार्टियों को चार सीटों पर जीत हासिल हुई है.

उत्तराखंड में मिले चुनावी जनादेश के बाद अब बीजेपी ने मुख्यमंत्री चुनने की कवायद को तेज कर दिया है. दरअसल, पुष्कर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है.

Share:

Next Post

IND vs WI: स्मृति मांधना-हरमनप्रीत कौर ने उड़ाए शानदार शतक, वर्ल्ड कप में तोड़े रिकॉर्ड

Sat Mar 12 , 2022
नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) में भारत (Indian Women Cricket Team) ने वेस्ट इंडीज (West Indies Women Cricket Team) के खिलाफ शानदार बैटिंग की. स्मृति मांधना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 317 रन का स्कोर खड़ा किया. यह वर्ल्ड कप […]