खेल

IND vs WI: स्मृति मांधना-हरमनप्रीत कौर ने उड़ाए शानदार शतक, वर्ल्ड कप में तोड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) में भारत (Indian Women Cricket Team) ने वेस्ट इंडीज (West Indies Women Cricket Team) के खिलाफ शानदार बैटिंग की. स्मृति मांधना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 317 रन का स्कोर खड़ा किया. यह वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति और हरमनप्रीत ने भी अपनी पारियों से कुछ कमाल के रिकॉर्ड बनाए. दोनों ने तीन विकेट पर 78 रन के स्कोर से टीम को उबारा और मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 रन की पार्टनरशिप की. यह वर्ल्ड कप इतिहास में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही. इन्होंने 2017 वर्ल्ड में इंग्लैंड की टैमी बोमोंट और नेट सिवर की 170 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा.

स्मृति मांधना ने 119 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों से शतकीय पारी खेली. यह उनका वनडे में पांचवां शतक रहा. वहीं हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी में 107 गेंद का सामना किया और 10 चौके और दो छक्के जड़े. हरमन ने वनडे करियर का चौथा और वर्ल्ड कप का तीसरा शतक लगाया. 2017 वर्ल्ड कप में नाबाद 171 रन के बाद यह उनका पहला शतक है.


1982 से 2022 तक 1 शतक, अब एक ही मैच में दो सेंचुरी
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना के शतकों के चलते न्यूजीलैंड में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से लगाए गए शतकों का रिकॉर्ड भी टूट गया. 1982 से लेकर वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच से पहले तक भारत की तरफ से न्यूजीलैंड में केवल एक शतक लगा था. लेकिन अब एक मैच में ही दो शतक लग गए. वहीं स्मृति मांधना ने वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगाया. उन्होंने 2017 वर्ल्ड कप में भी इसी टीम के खिलाफ सैकड़ा जड़ा था.

आईसीसी इवेंट में हरमनप्रीत कौर का कमाल
वहीं हरमनप्रीत कौर का आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड जारी है. उन्होंने वर्ल्ड कप में तीन शतक लगा दिए हैं. उनके वर्ल्ड कप में कुल चार शतक हैं और इनमें से तीन तो वर्ल्ड कप में हैं. वहीं एक शतक उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी लगा रखा है. वह इकलौती भारतीय हैं जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में शतक हैं.

Share:

Next Post

मुर्दे से कमाई की योजना फेल हो गई

Sat Mar 12 , 2022
मृत व्यक्ति के नाम से ले ली 80 लाख की बीमा पॉलिसी, अब होगी पुलिस जांच इंदौर। करीब 10 साल पहले एक मृत व्यक्ति के नाम से 80 लाख की जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) ले ली गई थी। इस मामले में बीमा कंपनी (Insurance Company) की रिवीजन मंजूर कर सेशन कोर्ट (Sessions Court) […]