बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश राजनीति

कमलनाथ पर भाजपा का तंज- अब याद आए राम

  • अयोध्या में राम मंदिरः कमलनाथ की बधाई पर गरमाई सियासत
  • असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-‘ज़ालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई’

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर बधाई दी तो प्रदेश की राजनीति में गरमाहट आने लगी है। कमलनाथ ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर मंदिर निर्माण के लिए देश के लोगों को बधाइयां दी, लेकिन इसके ठीक बाद बीजेपी नेताओं ने उन्हें इसमें कांग्रेस की भूमिका के लिए घेरना शुरू कर दिया।
कमलनाथ ने शुक्रवार शाम जारी वीडियो संदेश में कहा कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है और ऐसा केवल भारत में ही संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर बनने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी और यह मौका उनकी उम्मीदों के पूरे होने का है।

हालांकि, इसके ठीक बाद बीजेपी नेता गोविंद मालू ने कमलनाथ को नसीहत दे डाली। मालू ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता से बाहर आने के बाद आपको भगवान राम याद आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर जब बहस चल रही थी, तब कांग्रेस के नेता उसमें अड़ंगे डाल रहे थे। अदालत में हलफनामा देकर कांग्रेसी भगवान राम को काल्पनिक साबित करने की कोशिश कर रहे थे। मालू ने ट्विटर पर कहा कि कमलनाथ पहले उन कांग्रेसियों को समझाएं जो मंदिर बनने में रुकावटें खड़ी कर रहे थे।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है। इस पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। ओवैसी ने कमलनाथ के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ज़ालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई।’ असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि आपको कार्यालय खोलकर मंदिर के लिए चंदा भी मांग लेना चाहिए।

बता दें कि लंबे इंतजार और सालों चली अदालती प्रक्रियाओं के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को इसके भूमि पूजन के लिए अयोध्या जाने वाले हैं। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

Share:

Next Post

सीरियल किलर डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया 100 लोगों को मारा, शव मगरमच्छ को खिलाए

Sat Aug 1 , 2020
नई दिल्ली। डॉक्टर जैसा पेशे में रहकर लोगों की बेरहमी से जान लेनेवाले हैवान देवेंद्र शर्मा के बारे में और चौंकाने वाली जानकारी मिली हैं। सीरियल किलर डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पहले कबूला था कि 50 कत्ल के बाद वह मर्डर्स की गिनती भूल गया था। अब उसने माना है कि अब तक वह 100 […]