बड़ी खबर व्‍यापार

कल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर, देखें कौन से हैं ये बदलाव

नई दिल्ली: नया वित्त वर्ष शुरू होने में अब अधिक समय नहीं रह गया. 2 महीने बाद हम वित्त वर्ष 2023-24 में प्रवेश कर जाएंगे. तब लोग नए सिरे से एक बार टैक्स प्लानिंग व अन्य वित्तीय फैसलों पर विचार शुरू करेंगे. हालांकि, उससे पहले ही यानी फरवरी में भी कुछ ऐसे बदलाव हो रहे हैं जिनका असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है.

साथ ही इसी बीच RBI की MPC बैठक भी होगी जहां नीतिगत दरों में बदलाव का असर भी आपके पर्सनल फाइनेंस पर दिखेगा. इनको लेकर आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अगले महीने में 5 ऐसे बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिस पर अधिकांश लोगों का नजर रखना जरूरी है. आइए देखते हैं कौन से हैं ये बदलाव.

MPC की बैठक : 8 फरवरी को आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक का फैसला आएगा. इसमें संभवत: नीतिगत दरों में 25-35 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि पिछले साल एमपीसी ने नीतिगत दरों में 225 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया. 100 बेसिस पॉइंट का मतलब 1 फीसदी होता है. एक और बढ़ोतरी के बाद फिर से लोन महंगे हो जाएंगे.

T+2 रिडेंप्शन साइकल : 27 जनवरी से स्टॉक में T+1 सेटलमेंट साइकल लागू हो गई थी. यानी शेयरों की खरीद-बिक्री अब अगले ही दिन ही आपके डीमेट अकाउंट में दिखने लगेगी. इससे जुड़े म्यूचुअल फंड्स जो अब T+3 रिडेंप्शन साइकल का अनुसरण कर रहे थे, वह अब T+2 रिडेंप्शन साइकल पर आ जाएंगे.


कैनरा बैंक सर्विस चार्ज : 13 फरवरी से कैनरा बैंक (Canara Bank) अपने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर सर्विस फीस बढ़ा देगा. क्लासिक डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस 125 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो जाएगी. प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए ये 500 रुपये और बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए 300 रुपये हो जाएगी. कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए भी शुल्क को 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है.

HDFC रिवॉर्ड रिडेंप्शन : एचडीएफसी बैंक ने अपने मिलेनिया डेबिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड रिडेंप्शन की शर्तों को बदल दिया है. ये बदलाव 1 फरवरी से लागू हो जाएगा. ग्राहक अब प्रोडक्ट की कीमत का 70 फीसदी रिडिम कर सकते हैं और बाकी अमाउंट क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा. कैशबैक के लिए आप हर महीने केवल 3000 रिवॉर्ड पॉइंट्स को ही रिडीम कर सकेंगे.

टैक्स प्लानिंग : बेशक ये वित्त वर्ष शुरू होने में अभी 2 महीने हैं लेकिन आपको टैक्स प्लानिंग अभी से शुरू कर देनी चाहिए. टैक्स में बचत के लिए आप फरवरी से ही विभिन्न योजनाओं में निवेश शुरू कर सकते हैं. मसलन, PPF, NPS, SSY, ELSS या लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम आदि.

Share:

Next Post

अंतिम संस्कार की राख तक नहीं छोड़ते, सूप बनाकर पी जाते हैं यहां के लोग, विचित्र है ये परंपरा

Tue Jan 31 , 2023
डेस्क: दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं और हर हिस्से से जुड़ी हुई अपनी परंपराएं भी मौजूद हैं. इनमें से कुछ रीति-रिवाज़ तो भी फिर भी ठीक हैं, लेकिन कई जगहों पर कुछ ऐसा होता है, जिसे सुनकर ही हम खौफ में आ जाएं. अंतिम संस्कार से जुड़ी हुई एक ऐसी ही परंपरा […]