देश

ओवैसी के गढ़ में भाजपा का परचम

– हैदराबाद नगरीय निकाय चुनाव
– रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त, टीआरएस दूसरे नंबर पर, एआईएमआईएम पिछड़ी
हैदराबाद। भाजपा अब दक्षिण के राज्यों में भी अपना परचम लहरा रही है। हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस और एआईएम के मुखिया औवेसी के गढ़ में भाजपा को भारी सफलता मिलती नजर आ रही है। यहां 150 सीटों पर हुए चुनाव में मतगणना के प्रारंभिक रुझान में भाजपा ने भारी बढ़त बना ली है। भाजपा लगभग 88 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं टीआरएस 33, जबकि औवेसी की पार्टी 17 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रही है। चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और अब तक मिले रुझान में सिर्फ पार्टी का एक प्रत्याशी ही आगे चल रहा था। गौरतलब है कि हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। भाजपा के कई दिग्गज नेता प्रचार में कूदे थे।
उप्र में भी मतगणना जारी
उत्तरप्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतों की गणना जारी है। इन सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई थी। इन सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर 199 प्रत्याशी हैं, जिनके भाग्य का फैसला गुरुवार देर शाम तक आने की उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के तीसरे चरण का मतदान
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हो रहे जिला विकास परिषद के चुनाव के तीसरे चरण में आज कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण में 305 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जबकि 7 लाख 37 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

Share:

Next Post

इंदौर एयरपोर्ट के कार्गो सेंटर में होगा कोरोना वैक्सीन का भंडारण

Fri Dec 4 , 2020
इंदौर। कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ अब बेसब्री से दुनियाभर को वैक्सीन का इंतजार है। केन्द्र सरकार ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना है। इंदौर के 30 हजार ऐसे लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर शासन और केन्द्र को भेज भी दी है। […]