इंदौर। भारत (India) में नेत्रहीनों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंटों (cricket tournaments) को संचालित करने वाली संस्था क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (कैबी), समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड (Samarthanam Trust for the Disabled) के साथ मिलकर अमित आचार्य श्रीधी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहे हैं। 8 दिसंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 तक इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में चलने वाले इस चार दिवसीय टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया अगली ब्लाइंड भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करेगी।
टूर्नामेंट के आयोजक रितमित प्रोडक्शन के डायरेक्टर अमित आचार्य ने बताया, यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि हम ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ज़ोनल पुरुष टीमों को मंच प्रदान करना और देश में दिव्यांग जनों को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। टूर्नामेंट में कुल 7 मैच आयोजित किए जाएंगे जिसमें 4 जोन से कुल 70 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे।
इन टीमों को इंडिया ब्लू, इंडिया रेड, इंडिया ऑरेंज और इंडिया येलो कहा जाएगा। यह टूर्नामेंट न केवल दिव्यांग जानो के लिए बल्कि सभी भारतवासियों के लिए बेहद खास है। इन असाधारण खिलाड़ियों ने साल 2012 और 2014 में वर्ल्ड कप फॉर द ब्लाइंड और 2017 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर हम सबको गौरवान्वित किया है। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के चेयरमैन डॉ महंतेश और जनरल सेक्रेटरी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि टूर्नामेंट में चार राज्यों के ब्लाइंड प्लेयर्स शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved