जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

थाना गढा अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 36 घंटे के अंदर खुलासा, तीनों आरोपी के अंदर गिरफ्तार

जबलपुर । थाना गढा में दिनंाक 7-10-22 की सुबह एक युवक को मृत अवस्था में मेडिकल कालेज लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा शुभम लखेरा उम्र 27 वर्ष निवासी गझ्ढा बाबली ने बताया रात लगभग 2 बजे उसके घर में उसका छोटा भाई अक्षय लखेरा उम्र 24 वर्ष केा किसी का फोन आया था फोन पर बात करने के बाद अक्षय चला गया था सुबह लगभग 5 बजे उसे सूचना मिली कि उसका छोटा भाई अक्षय लखेरा कोष्टा मोहल्ला कुवर सिंह पटैल के घर के सामने खून से लथपथ घायल अवस्था में पडा है, जानकारी मिलने पर वह तुरंत घायल भाई अक्षय लखेरा केा उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा जहंा डाक्टर ने चैक कर अक्षय को मृत घोषित कर दिया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमलाकर सिर में, कान के ऊपर, पेट में नाभि के पास चोट पहुॅचाकर उसके भाई अक्षय लखेरा की हत्या कर दी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।



दौरान विवेचना के घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फूटेज खगांले गये, फुटेज में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में घटना समय के दौरान घटनास्थल से भागते हुए दिखे। मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये चिन्हित संदेही अनिकेत उर्फ अंकित अहिरवार, सुमित झारिया उर्फ घो?ा, रवि उर्फ अन्नू झारिया की तलाश की गयी जो सकूनत से फरार मिले। दौरान तलाश पतासाजी के गढा बाजार गोलू चाय वाले की दुकान के पास अंकित उर्फ अनिकेत झारिया दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकढा गया तथा अभिरक्षा में लेकर थाना ग?ा लाया गया जिससे सघन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि दिनांक 07.10.2022 को करीब 4 बजे सुबह अनिकेत उर्फ अंकित अहिरवार अपने दोस्त सुमित झारिया उर्फ घो?ा एंव रवि उर्फ अन्नू झारिया के साथ गढा बाजार में दशहरा चल समरोह देखने गया था जहां पर गढा बाजार बावली के सामने कोष्टा मोहल्ला वाली गली के पास अक्षय लखेरा शराब के नशे में मिला।

Share:

Next Post

आज अधिवक्ता संघ ने विधिक कार्य बंद रखने का लिया फैसला

Mon Oct 10 , 2022
जबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर म.प्र उच्च न्यायलय अधिवक्ता संघ जबलपुर म.प्र. एउवोकेट्स बार ऐसोसियेशन जबलपुर की समस्त कार्यकारिणी द्वारा एक आपात बैठक जिला पुलिस अधीक्षक जबलपुर म.प्र के साथ कंट्रोल रूम ओमती थाने जबलपुर मे की गई । बैठक का विषय विगत दिवस एस.पी महोदय को श्री अनुराग साहू अधिवक्ता द्वारा की गई दुर्गाग्य […]