ज़रा हटके मध्‍यप्रदेश

MP: हनुमान मूर्ति से निकल रहा खून? अखंड मानस का पाठ हुआ शुरू

सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक गांव में हनुमान जी की मूर्ति को लेकर बड़ी और हैरान करने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सतना में हनुमान मूर्ति से खून निकल रहा है। इस पर गांव के लोगों ने दावा किया कि यह लाल रंग का पानी नहीं खून है। इसके बाद मूर्ति के पास ही अखंड मानस का पाठ (monolithic psyche) शुरू हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सतना जिले के गांव बमुरहिया का बताया जा रहा। इस गांव के पास रखी हनुमानजी की मूर्ति (Hanumanji Statue) से मंगलवार-बुधवार की रात अचानक लाल पानी निकलने लगा।


नागौद तहसील (Nagod Tehsil) के गांव की हनुमानजी की मूर्ति से निकल रहे लाल पानी के बाद ग्रामीणों ने अखण्ड मानस शुरू कर दी। 24 घंटे के लिए बैठे मानस पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जैसे-जैसे हनुमानजी की मूर्ति से लाल पानी निकलने का वीडियो लोगों तक पहुंच रहा है, दूरदराज के लोग भी बमुरहिया गांव के चमत्कार को नमस्कार करने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि इस वाकए से दो माह पहले मध्य प्रदेश के कई जिलों से गणेश जी, शंकर जी और नंदी के दूध पीने की खबरें वायरल हुईं थीं।

इसमें एक्सपर्ट्स का कहना है हनुमान मूर्ति से खून निकलने की बात केवल अंधविश्वास है। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सतना के रसायन शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर पीके मिश्रा ने लाइव हिंदुस्तान को बताया कि पोरस स्टोन से बनी मूर्तियों में हल्के-हल्के छिद्र होते हैं। चूंकि मूर्तियों में चंदन, सिंदूर आदि का लेपन किया जाता है। उन्हें जल चढ़ाया जाता है तो छिद्रों से वह अंदर चला जाता है जब ये भर जाते हैं तो धीरे-धीरे लेपन और पानी रिसते रहते हैं।

Share:

Next Post

RBI को क्यों बढ़ाना पड़ा रेपो रेट? र‍िजर्व बैंक ने इत‍िहास में पहली बार उठाया ऐसा कदम

Wed May 4 , 2022
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अचानक रेपो रेट बढ़ाने (Repo Rate Hike) का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया. RBI के इस कदम के बाद शायद आपके मन में भी यह सवाल आया होगा क‍ि आख‍िर अचानक इस बदलाव को करने की जरूरत क्‍या थी? RBI के इस कदम के […]