भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एसपी की दो टूक… अवैध शराब, जुआ-सट्टा पूरी तरह बंद कराओ, नहीं तो प्रभारियों पर होगी कार्रवाई

  • एसपी की फटकार के बाद थानों में मचा हड़कंप, एक दूसरे पर खिसिया रहे अधिकारी-कर्मचारी

भोपाल। राजधानी के एसपी नार्थ एमके मिश्रा ने कल सुबह सेट पर कॉनफ्रेंस के दौरान पुराने शहर के थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने बकायदा थानावार नाम लेकर अवैध गतिविधियों तथा काले कारोबारों को बंद कराने की नसीहत दी। एसपी ने साफ किया कि आगे इस तरह की शिकायतें मिलने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि जुआ-सट्टा व शराब तस्करों पर पूरी तरह से नकेल कसें। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसपी नार्थ एमके श्रीवास्तव ने शुक्रवार की सुबह सेट पर रोजाना की तरह थाना प्रभारियों की कॉनफ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने खजूरी ,परवलिया ,बैरसिया, गुनगा, हनुमानगंज, बैरागढ़,टीला जमालपुरा,गांधी नगर, कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद थाने के प्रभारियों को जमकर फटकारा। एसपी ने बकायदा किस थाना क्षेत्र में क्या अवैध गतिविधि चल रही है, किस स्थान पर और किसके द्वारा चलाई जा रही है, यह जानकारी संबंधित टीआई को देते हुए तत्काल अवैध कारोबारों को बंद कराने आदेश दिए, आइनदा ऐसी शिकायतें मिलने पर थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की चेतवनी भी एसपी द्वारा दी गई। सूत्रों का दावा है कि एसपी ने खजूरी इलाके से पेट्रोल,डीजल चोरी तथा जुआ और सट्टे का संचालन करने वालों पर नकेल कसने के आदेश दिए। वहीं परवलिया थाना प्रभारी को जुआ सट्टा संचालन पर नकेल कसने की नसीहत दी गई। गुनगा और बैरसिया में अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी की शिकायतें लगातार प्राप्त होने की बात यहां के प्रभारियों को बताई गई। वहीं टीला जमालपुरा थाना इलाके में जुआ के अड्डों का संचालन तत्काल प्रभाव रुकवाने तथा जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए वहां के टीआई को निर्देशित किया गया है। एसपी ने सख्ती के साथ न्यू कबाडख़ाने में गश्त करने, वहां टूटने वाले हर वाहन का पुख्ता रिकार्ड मेनटेन करने एवं बस स्टैंड तथा कबाडऩे खाने में ड्यूटी करने वाले तमाम पुलिसकर्मियों को हर रोज़ बदलकर लगाने के लिए यहां के टीआई को निर्देश दिया है। उन्होंने साफ किया कि आगे भी यही शिकायतें लगातार मिलने और उनकी पुष्टी होने पर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कर्रवाई तय की जाएगी।

मलाईदार थानों से मठाधीशों का मोह
राजधानी का सर्वाधिक मलाईदार थाना हनुमानगंज में करीब 28 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो तीन और पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यहां जमे हैं। जबकि करीब 8 पुलिस वाले ऐसे हैं जो तीन से पांच बार तक यहां अपनी पोस्टिंग करा चुके हैं, यहीं सिपाही,फिर हवलदार और फिर यहीं एएसआई और एसआई तक बन चुके हैं। हर बार प्रमोशन होने पर चंद दिनों के लिए तबादला होता है। बाद में राजनेतिक रसूख का इस्तेमाल कर यहां दोबारा पोस्टिंग करा लेते हैं। इसी प्रकार तलैया थाने में 24 ऐसे मठाधीश जमें हैं जो तीन से पांच साल से अधिक समय एक ही थाने में बिता चुके हैं। जबकि टीला जमालपुरा में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी ऐसे हैं। वहीं बैरसिया एसडीओपी कार्यालय में जमा एक पुलिसकर्मी ऐसा है जो बैरसिया थाना तथा एसडीओपी कार्यालय में करीब 15 साल से अधिक का समय बिता चुका है। मंगलवारा में भी पांच पुलिस के जवान तीन से पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यहां जमे हैं।

बीट बदली को लेकर तना-तनी
पुख्ता सूत्रों की माने तो हनुमानगंज थाने में कल एसपी के आदेश के बाद में यहां फिलहाल तैनात किए गए एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने एक एचसीएम से सभी पुलिसकर्मीयों को उनकी बीट बदल-बदलकर ड्यूटी लगाने के आदेश दिए। जिसके बाद एचसीएम ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि बीट बदलकर ड्यूटी करने कोई पुलिसकर्मी राजी नहीं होगा। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि हनुमानगंज पुलिसके जवानों का अपनी-अपनी बीट से विशेष मोह क्यों है?

Share:

Next Post

मवेशी चराने गए व्यक्ति की जंगल में मिली लाश

Sat Oct 3 , 2020
सड़क हादसे में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा भोपाल। सूखीसेवनिया इलाके में दो दिन पहले जंगल में मवेशी चराने गए व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। कल शाम को पुलिस ने उसका शव मुगालिया कोट के जंगल से बरामद कर लिया है। वहीं कटारा हिल्स इलाके में पांच दिन पहले सड़क हादसे में […]