भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मवेशी चराने गए व्यक्ति की जंगल में मिली लाश

  • सड़क हादसे में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा

भोपाल। सूखीसेवनिया इलाके में दो दिन पहले जंगल में मवेशी चराने गए व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। कल शाम को पुलिस ने उसका शव मुगालिया कोट के जंगल से बरामद कर लिया है। वहीं कटारा हिल्स इलाके में पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए अधेड़ ने बीती रात उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। सूखीसेवनिया थाना प्रभारी विजय बहादुर सैंगर के अनुसार 55 वर्षीय मांगीलाल अहिरवार इमलिया गांव का निवासी था। वह मवेशी चराने का काम करता था। गुरुवार को मवेशी चराने के लिए मुगालिया कोट के जंगल में चला गया था। जहां से देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। हालांकि वह नहीं मिला। शुक्रवार को दोबारा परिजनों ने उसकी जंगल में तलाश की तो उसकी बॉडी मिली। उसके पांव पर किसी जहरीले कीड़े के काटे जाने का निशान है। पुलिस का अनुमान है कि इसी कारण उसकी मौत हुई है। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में मौत के असल कारणों का खुलासा हो जाएगा। इधर, कटारा हिल्स थाना इलाके में बीते 28 सितंबर को 50 वर्षीय अतुल राव पिता दौलत राव सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई।

Share:

Next Post

अब 2021 में रिलीज होगी जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'नो टाइम टू डाई'

Sat Oct 3 , 2020
कोरोना वायरस की प्रकोप की वजह से कई फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज में फिर देरी हुई है। फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। जेम्स बॉन्ड के फैंस को इस फिल्म के लिए अगले साल […]