img-fluid

प्लेन हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक, सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला

June 12, 2025

नई दिल्ली: अहमदाबाद (Ahmedabad0 में हुए प्लेन क्रैश (Plane Crash) ने हर किसी को सदमे में डाल दिया. इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) भी शोक जाहिर कर रहे हैं. इस बीच सलमान खान ने अपना एक इवेंट कैंसिल कर दिया है. सुपरस्टार इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनने वाली थे लेकिन अब प्लेन क्रैश के बाद उन्होंने इवेंट ऑर्गनाइजर्स के साथ मिलकर इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.

इवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने कहा- जैसा कि आप सभी जानते हैं, दिन में पहले एक दुखद घटना घटी. ये सभी के लिए दुख की घड़ी है. ISRL और सलमान खान इस मुश्किल समय में देश के साथ एकजुट हैं. हमने इस इवेंट को पोस्टपोन करने का एक जिम्मेदार जॉइंट फैसला लिया है क्योंकि ये सेलिब्रेशन का समय नहीं है और इस वजह से हमने इवेंट को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इस दुख की घड़ी में हम विक्टिम फैमिली के साथ हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मजबूत रहे.


अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों नें दुख जताया है. अक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘एयर इंडिया दुर्घटना से सदमें में हूं और हैरान हूं. इस समय सिर्फ प्रार्थना कर रहा हूं.’ वहीं सनी देओल ने लिखा- ‘अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे की खबर सुनकर दिल दुखी है और अब भी सदमे में हूं. मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं. इस बेहद मुश्किल समय में मैं सभी के लिए दिल से प्रार्थना कर रहा हूं.’

बता दें कि एयर इंडिया का प्लेन गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रहा था. लेकिन फ्लाइट के टेक ऑफ होने के पांच मिनट बाद ही ये क्रैश हो गया. इस प्लेन में टोटल 242 लोग सवार थे. इनमें 230 यात्रियों और 12 क्रू शामिल थे. खबर लिखे जाने तक हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों की संख्या सामने नहीं आई है.

Share:

  • अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया एयर इंडिया का विमान , 242 लोग थे सवार

    Thu Jun 12 , 2025
    अहमदाबाद । अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद (Soon after takeoff in Ahmedabad) क्रैश हो गया एयर इंडिया का विमान (Air India Plane Crashed), 242 लोग सवार थे (242 People were on board) । विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू और 53 ब्रिटेन के 7 पुर्तगाल के और कनाड़ा का एक यात्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved