मनोरंजन

बॉलीवुड के ये हीरो कई तरह के फोबिया के है शिकार, किसी को पंखा तो किसी को फलों से लगता डर

नई दिल्‍ली । बहादुर से बहादुर व्यक्ति के भी कुछ डर होते हैं। कोई कितनी भी हिम्मत वाला हो, कुछ न कुछ ऐसा जरूर होगा, जिसके ख्याल भर से उसकी घिग्घी बंध जाए। बॉलीवुड हीरो (bollywood hero) भी इससे अछूते नहीं हैं। भले ही पर्दे पर अपने एक्शन (Action) और अंदाज से वे निडर नजर आएं, मगर रियल लाइफ (real life) में वे भी तरह-तरह के फोबिया का शिकार हैं। किसी को पंखे (fan) से डर लगता है तो किसी को सीलिंग फैन (Ceiling fan) से। कौन-से हैं वे स्टार, आइए जानते हैं…

शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इक्विनोफोबिया का शिकार हैं। इसके कारण उन्हें घोड़ों से बहुत डर लगता है। दरअसल, इसके पीछे एक वजह है। फिल्म ‘करण अर्जुन’ के सेट पर शूटिंग के दौरान एक सीन में घोड़े की सवारी करते हुए शाहरुख खान घायल हो गए थे। इसके बाद से उनके मन में घोड़े को लेकर डर बैठ गया।


सलमान खान
बॉलीवुड के भाई सलमान खान पर्दे पर खूब एक्शन सीन करते नजर आते हैं। उनका फिल्मी अंदाज देखकर यह ख्याल ही नहीं आएगा कि उन्हें भी किसी चीज से डर लगता होगा! मगर रियल लाइफ में सलमान खान को क्लौस्ट्रफोबिया है। दरअसल, यह एक डर होता है, जिसमें इंसान को बचकर निकलना नामुमकिन लगता है। उसे बंद रह जाने का डर होता है। सलमान खान को भी यही डर है। यही वजह है कि उन्हें लिफ्ट से बहुत डर लगता है। एक शो के दौरान सलमान खान ने कहा था कि लिफ्ट में उन्हें ऐसा लगता है कि यह गिर जाएगी या चलते-चलते बंद हो जाएगी।

अर्जुन कपूर
अभिनेता अर्जुन कपूर को सीलिंग फैन से डर लगता है, इसलिए उनके घर में एक भी पंखा नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीलिंग फैन का उनको इतना फोबिया है कि उनके घर में एक भी जगह पंखा नहीं लगाया गया है। वह ऐसे कमरे में ठहरने से भी मना कर देते हैं, जहां पंखा लगा होता है।

अभिषेक बच्चन
अगर कोई आपसे कहे कि उसे फलों से डर लगता है तो क्या आप मानेंगे? मगर, अभिनेता अभिषेक बच्चन के मामले में कुछ ऐसा ही है। वह सबसे अजीबो-गरीब किस्म के फोबिया का शिकार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फ्रुक्टोफोबिया है। अभिषेक को फ्रूट्स से डर लगता है, इसलिए वह कोई फ्रूट खाना पसंद नहीं करते। रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर बच्चन ने कभी कोई फ्रूट नहीं खाया है। वह फलों को देखने से भी बचते हैं।

Share:

Next Post

मौजूदा वित्तीय संकट पहले के संकटों से अलग, ब्याज दर बढ़ाने से आम आदमी की जेब हो रही ढीली

Thu Aug 11 , 2022
नई दिल्ली। आज का वैश्विक वित्तीय संकट (global financial crisis) पहले के ऐसे संकटों से अलग है। वर्ष 1997 का संकट एशियाई मुद्राओं (Asian currencies) के ध्वस्त होने से पैदा हुआ था, तो वर्ष 2000 का संकट डॉटकॉम के अतिमूल्यांकित शेयरों के करेक्शन (Correction of overvalued shares of dotcom) का नतीजा था, जबकि 2008 का […]