बड़ी खबर

बंगाल के हर जिले में बम फैक्ट्री- अमित शाह का था दावा, गृह मंत्रालय बोला- जानकारी नहीं

नई दिल्ली। गृहमंत्रालय (Home Ministry) ने आरटीआई (RTI) ऐक्टिविस्ट साकेत गोखले (Saket Gokhale) के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने बंगाल (Bangal) में बम (Bomb) बनाने की फैक्ट्री के बारे में गृहमंत्रालय के पास कोई जानकारी न होने की बात कही थी। गृहमंत्रालय ने कहा है कि न मंत्रालय को ऐसा कोई सवाल मिला और न ही कोई जवाब दिया गया।

गृहमंत्रालय ने कहा है कि ऐक्टिविस्ट ने दुर्भावनापूर्ण इरादों से झूठी बात सोशल मीडिया पर फैलाई। गृहमंत्रालय के जवाब के बाद बीजेपी (BJP) ने साकेत गोखले पर कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का करीबी होने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में गोखले के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।


बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा, ‘राहुल गांधी के करीबी और विपक्षी दलों के लिए काम करने वाले स्वघोषित एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने गृहमंत्री के बयान पर सवाल उठाने के लिए जानबूझकर गृहमंत्रालय के जवाब को किसी दूसरे सवाल के साथ पेश कर दिया।’

अमित मालवीय ने एक टीवी चैनल (TV Chenal) के स्टिंग वीडियो (Video) को पेश करते हुए कहा कि बंगाल में बम बनाने की फैक्ट्री के बारे में जानकारी के लिए कांग्रेस और टीएमसी को आरटीआई डालने की जानकारी नहीं है। दरअसल, मीडिया में साकेत गोखले के ट्वीट के हवाले से कुछ रिपोर्ट आई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि बंगाल में बम बनाने की फैक्ट्रियां हैं, लेकिन गृहमंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि उसे ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।


गृहमंत्रालय ने गोखले के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने दुर्भावनापूर्ण इरादे से ट्वीट करते हुए तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया। गृहमंत्रालय के मुताबिक,उसने साकेत गोखले की तरफ से 12 जनवरी 2021 को दो ऑनलाइन आरटीआई एप्लीकेशन रिसीव की।

गोखले ने दोनों आवेदनों में किसान आंदोलन में खालिस्तानी संगठनों की भागीदारी से संबंधित तीन विशिष्ट बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी।
गृहमंत्रालय ने 12 जनवरी की इस आरटीआई अर्जी का तीन मार्च को जवाब दिया। लेकिन, नौ मार्च 2021 को किए अपने ट्वीट में साकेत गोखले ने इस जवाब को गलत संदर्भ के साथ पेश किया। गोखले ने खालिस्तानी संगठनों से जुड़े सवाल के जवाब को बंगाल की बम फैक्ट्री के सवाल से जोड़ दिया।

गृहमंत्रालय ने दावे को बताया ‘झूठा’
गृहमंत्रालय के मुताबिक, साकेत गोखले ने मंत्रालय के केंद्रीय जनसूचना अधिकारी के उत्तर की प्रति को 18 अक्टूबर 2020 तिथि के दूसरे विषय के एक अलग आरटीआई आवेदन के साथ जोड़ा। इस तिथि के आवेदन को न तो गृहमंत्रालय के सूचना अधिकारी ने प्राप्त किया था और न ही उत्तर दिया था। जबकि गृहमंत्रालय के जनसूचना अधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि संबंधित जवाब 12 जनवरी की आरटीआई के संबंध में है। गृहमंत्रालय ने कहा है कि एक गलत मकसद और दुर्भावनापूर्ण इरादे के साथ गोखले ने अपने ट्वीट मे जानबूझकर गलत जानकारी पेश की।

Share:

Next Post

lady gaga ने नहीं दिया कुत्ते का पता बताने वाली महिला को करोड़ का इनाम, जानिए क्यू

Fri Mar 12 , 2021
अगर आप मशहूर हॉलीवुड स्टार लेडी गागा (Hollywood star lady gaga) के फैन है तो उनसे जुड़ी हर खबर में आपकी खासी दिलचस्पी रहती होगी। कुछ दिन पहले ही मशहूर स्टार लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग्स (French bulldogs) को कुछ ही समय पहले किडनैप कर लिया गया था। जिसके बाद लेडी गागा (lady gaga)ने […]