उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बूस्टर डोज महाभियान आज..सुबह से शुरू हुआ टीकाकरण

  • वैक्सीन के दो डोज उपरांत 6 माह हो चुके लोग शाम तक लगवा सकेंगे टीके-अब तक 2 लाख 36 हजार डोज ही लग पाए हैं

उज्जैन। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने हेतु जिले में आज महाभियान चलाया जा रहा है। निर्धारित सेंटरों पर सुबह से टीके लगना शुरू हो गए हैं और शाम तक यह क्रम जारी रहेगा। अभी तक इस अभियान में उज्जैन जिला अन्य जिलों के मुकाबले काफी पीछे चल रहा है। लगभग 2 लाख 36 हजार लोग ही तीसरा डोज लगवा पाए हैं। शाम तक यह आंकड़ा बढऩे की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों तक प्रिकॉशन डोज के लिए जनअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 18 साल से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगाया जा रहा है। उज्जैन जिले में जिस तरह से पहला व दूसरा डोज लगाने में रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन बूस्टर डोज लगाने में उज्जैन जिला काफी पिछड़ता जा रहा है। अगस्त महीने के अंत तक उज्जैन जिले में 2 लाख 35 हजार 415 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है, जबकि 11 लाख से अधिक लोग अभी भी शेष हैं। यही कारण है कि इस अंतर को जल्द पूरा करने के लिए आज फिर तीसरे डोज का महाभियान चलाया जा रहा है। महाभियान के तहत आज सुबह 9 बजे से निर्धारित सेंटरों पर वैक्सीन के दो डोज उपरांत 6 माह हो चुके लोग शाम तक टीके लगवा सकेंगे।


शहर में यहां लग रहे टीके
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि आज के अभियान में शहरी क्षेत्र में भैरवगढ़ कम्युनिटी हॉल, वीर सावरकर नगर, केंद्रीय जेल भैरवगढ़, सरस्वती स्कूल पीपली नाका, एडब्ल्यूसी पारस नगर, शासकीय माधव आटर््स कॉलेज, संजीवनी खिलचीपुर, विराट नगर, दौलतगंज एमएस खिलचीपुर, गायत्री नगर, कम्युनिटी हॉल शहीद नगर, इंदिरा नगर शासकीन स्कूल, नूतन स्कूल, एडब्ल्यूसी बजरंग नगर, मीणा धर्मशाला, मां गायत्री स्कूल दुर्गा नगर, एडब्ल्यूसी नामदारपुरा, जीवाजीगंज एमएस क्र. 2 नयापुरा, एचएमएस जीवाजीगंज, जय भारती स्कूल नयापुरा और सिविल हॉस्पिटल जीवाजीगंंंज सेंटरों पर टीके लगाए जा रहे हैं।

अब तक यह स्थिति, अभियान से उम्मीद
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि बूस्टर डोज अभियान के तहत जिले में अगस्त माह के अंत तक 11 हजार 586 स्वास्थ्य कर्मियों ने तथा 16 हजार 95 फ्रंट लाईन वर्करों ने बूस्टर डोज लगवा लिए थे। इनके अलावा 18 से 59 वर्ष तक की आयु के 1 लाख 45 हजार 225 नागरिकों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 62 हजार 509 लोगों ने प्रिकाशन डोज लगवा लिया है। सभी को मिलाकर अब तक 2 लाख 35 हजार 415 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है। इस महीने में कल शाम तक लगभग 1 हजार बूस्टर डोज और लगवाए जा चुके थे। आज के महाभियान से यह आंकड़ा और बढऩे की उम्मीद है।

Share:

Next Post

महाकाल में विवाद करने वाले हिंदूवादी नेताओं पर प्रकरण दर्ज

Wed Sep 7 , 2022
रणवीर और आलिया भट्ट उज्जैन तो आए लेकिन मंदिर में नहीं गए-प्रशासन की सुरक्षा में शिखर दर्शन किए. सीएसपी कोतवाली की बुरी हालत कर दी बजरंगियों ने-वर्दी के बटन तोड़े और हाथापाई की-फिर पुलिस ने पीटा उज्जैन। कल रणवीर और आलिया भट्ट उज्जैन आने वाले थे और महाकाल दर्शन करने से पूर्व ही बजरंगियों ने […]